मुंबई की क्राइम ब्रांच को लगा झटका, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी देने वाले पहले ही जेल में….

Rokthok Lekhani
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी भरा लेटर मिलने के मामले में एक नया मोड़ आया है. अब मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले को लेकर की जा रही जांच में बड़ा झटका लगा है, क्योंकि जांच में सामने आया है कि इस मामले में आरोपी बताए जा रहे लोग वारदात के वक्त और उसके बाद भी जेल में थे. इससे धमकी वाले लेटर का ये पूरा मामला जहां से शुरू हुआ था, वही पहुंच गया है.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर में गिरफ्तार किए गए शार्प शूटर सौरभ उर्फ महाकाल से मुंबई की क्राइम ब्रांच ने सलमान खान को धमकी भरा लेटर मिलने वाले केस में पूछताछ की थी.इस पूछताछ में उसने क्राइम ब्रांच को बताया था कि गोल्डी बराड़ के ऑर्डर पर राजस्थान के जलोर से 3 लोग मुम्बई आए थे. इन लोगों ने ही सलमान खान के घर के पास थ्रेट लेटर को प्लांट किया था. ये लोग पालघर में रुके थे और एक फैक्ट्री में काम करते थे. इस जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने पालघर के वाडा में सर्च किया.
उधर क्राइम ब्रांच की राजस्थान गई टीम ने महाकाल के बताए गए लोगों से जुड़ी जानकारी खंगाली. इस दौरान खुलासा हुआ कि जिन लोगों को महाकाल ने सलमान खान के घर के पास धमकी भरा लेटर रखने वाला बताया था, वो वारदात के समय और बाद में पहले से ही जेल में थे. इन लोगों को राजस्थान के शिरोही में एक ज्वेलर्स शाप की लूट में हथियारों की तस्करी के केस में गिरफ्तार किया गया था.
मुम्बई क्राइम ब्रांच को जांच में ये भी पता चला है कि लेटर रखने वाले इन तीनों लोगो से सौरभ 7 महीने नवंबर में कल्याण स्टेशन पर मिल चुका था. पता चला है कि उस वक्त गोल्डी बराड़ ने सलमान खान को धमकी देने के लिए इन्हें भेजा था, लेकिन महाकाल उनके साथ नही गया था. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक अब तक इस मामले में लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, विक्रम बराड़ से जुड़ी किसी भी इनपुट को सलमान खान केस से सीधे तौर पर नही जोड़ पाई है.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List