पैपराज़ी पर भड़कीं तापसी पन्नू, 'तमीज से बात करिए...मुझपर क्यों चिल्ला रहे हो'

Taapsee Pannu furious at paparazzi, 'Talk to Tameez... why are you shouting at me'

पैपराज़ी पर भड़कीं तापसी पन्नू, 'तमीज से बात करिए...मुझपर क्यों चिल्ला रहे हो'

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इंडस्ट्री की सबसे बिंदास और बेबाक एक्ट्रेस में से एक हैं. तापसी को जो बोलना है डंके की चोट पर बोलती हैं और बहस करने में पीछे नहीं हटती हैं. हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि तापसी की बहस पैपरज़ी से ही हो गई. तापसी पैपराज़ी पर भड़क गईं और बोलने लगीं कि वो लोग उन पर क्यों चिल्ला रहे हैं. इसके बाद फोटोग्राफर्स भी चुप नहीं रहे और उन्होंने भी एक्ट्रेस को पलटकर करारा जवाब दिया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इंडस्ट्री की सबसे बिंदास और बेबाक एक्ट्रेस में से एक हैं. तापसी को जो बोलना है डंके की चोट पर बोलती हैं और बहस करने में पीछे नहीं हटती हैं. हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि तापसी की बहस पैपरज़ी से ही हो गई. तापसी पैपराज़ी पर भड़क गईं और बोलने लगीं कि वो लोग उन पर क्यों चिल्ला रहे हैं. इसके बाद फोटोग्राफर्स भी चुप नहीं रहे और उन्होंने भी एक्ट्रेस को पलटकर करारा जवाब दिया.

दरअसल, तापसी पन्नू इन दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दोबारा’ का प्रमोशन कर रही हैं. जो कि 19 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. इसी सिलसिले में हाल ही में तापसी मुंबई के एक होटल पहुंचीं जहां पैपराज़ी से उनकी बहस हो गई. इस पूरी बहसा-बहसी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो देख लोग तापसी का मज़ाक भी उड़ा रहे हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि तापसी जैसे ही होटल पहुंचती हैं उनकी फोटो क्लिक करने के लिए पैपराज़ी उनके पीछे-पीछे दौड़ते हैं और लगातार उनसे रुकने के लिए कहते हैं, लेकिन तापसी नहीं रुकतीं. आगे जाकर एक जगह एक्ट्रेस रुकती हैं और कहती हैं 'आप डांट क्यों रहे हो मुझे? मेरी क्या गलती है इसमें? आप मुझसे तमीज़ से बात करिए.'

इस पर फोटोग्रार कहते हैं ''हमने आपसे तमीज़ से ही बात की है. हम आपके लिए 4:30 बजे से खड़े हैं.'' फोटोग्राफर की बात सुनकर तापसी कहती हैं ''आप मुझसे ढंग से बात कीजिए. मैं अपना काम कर रही हूं. मुझे जिस टाइम पर बुलाया गया था मैं उस टाइम पर आई हूं. आप मुझसे तमीज़ से बात कीजिए. अभी कैमरा सिर्फ मेरी साइड है तो सिर्फ मेरी बात दिख रही है. कैमरा आपकी तरफ होता तब आपको पता चलता आप किस तरह मुझसे बात कर रहे हैं.