क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े शातिर चोर...2 लाख से ज्यादा का माल जप्त

Vicious thief caught by crime branch... goods worth more than 2 lakhs seized

क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े शातिर चोर...2 लाख से ज्यादा का माल जप्त

एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच 02 वसई यूनिट की टीम ने 3 शातिर चोर को गिरफ्तार कर,उनके पास से 2 लाख से ज्यादा का माल जप्त करते हुए 13 (लूट ) के मामलों की गुत्थी सुलझा ली है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी है।

वसई : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच 02 वसई यूनिट की टीम ने 3 शातिर चोर को गिरफ्तार कर,उनके पास से 2 लाख से ज्यादा का माल जप्त करते हुए 13 (लूट ) के मामलों की गुत्थी सुलझा ली है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय की सीमा में मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल में यात्रा करने वाले यात्रियों के मोबाइल फोन जबरन चोरी की घटनाएं पिछले कुछ दिनों से हो रही हैं, इसी के तहत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उक्त घटनाओं को रोकने और अपराधों को सामने लाने के निर्देश दिए थे।

Read More एमयू ने बलात्कार की धमकियाँ और अश्लील पत्र मिलने के आरोपों की जाँच के लिए एक समिति गठित की

क्राइम ब्रांच-2 वसई ने अलग-अलग टीमों का गठन कर जबरन चोरी के अपराध स्थल की जांच के आधार पर ऊझेर शाहीद अन्सारी (21),सलमान हारुन अन्सारी और उसैर फुरकान अन्सारी (22) को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि, जांच करने पर पता चला है कि वह वालिव पुलिस स्टेशन और पेल्हार थाने में दर्ज चोरी के 13 मामलों का खुलासा हुआ है।

Read More मुंबई : चाइनीज बनाने वाली मशीन में फंसी शर्ट और चली गई 22 साल के एक युवक जान !

पुलिस के मुताबिक,उक्त आरोपियों के पास विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फ़ोन व अपराध में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त की गई है। कुलमिलाकर 2,08,490/- रुपये का माल जप्त किया गया है। यह कार्रवाई डीसीपी (क्राइम ) विजयकांत सागर ,एसीपी (क्राइम ) अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच 02 यूनिट के पीआई साहूराज रनवरे के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच 02 के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने की है।

Read More भिवंडी : 24 करोड़ रुपए का जीएसटी रिफंड हड़पने वाला ठग गिरफ्तार