पालघर जिले के वसई में मामूली विवाद में 25 वर्षीय युवक की तीन दोस्तों ने की हत्या...

A 25-year-old youth was killed by three friends in a minor dispute at Vasai in Palghar district.

पालघर जिले के वसई में मामूली विवाद में 25 वर्षीय युवक की तीन दोस्तों ने की हत्या...

पालघर जिले के वसई में मामूली विवाद में 25 वर्षीय युवक की उसके तीन दोस्तों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। वालिव थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम वसई के कमान इलाके में हुई।

पालघर : पालघर जिले के वसई में मामूली विवाद में 25 वर्षीय युवक की उसके तीन दोस्तों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। वालिव थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम वसई के कमान इलाके में हुई।

उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान जयनातो निमाई मंडल के रूप में हुई जो पश्चिम बंगाल के मालदा का निवासी था और यहां मजदूरी करता था। 

Read More Mahim Dargah मखदूम शाह बाबा दरगाह पर उर्स 2024 के उद्घाटन पर मुंबई पुलिस की सलामी & संदल

अधिकारी ने कहा कि मामूली विवाद को लेकर मंडल और उसके तीन साथियों में झगड़ा हो गया। उन्होंने बताया कि गुस्से में आकर तीनों ने मंडल की पिटाई कर दी और उनमें से एक ने चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Read More मुंबई : 20 दिसंबर तक मुफ्त में खुला रहेगा; दो दिन में 1500 लोगों ने की पोर्ट की सैर

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Read More मनपा ने एक दिन में हटाए 323 टन डेब्रिज, 1462 मनपा कर्मी और 784 स्वयंसेवी संस्था के कर्मचारी हुए शामिल...