अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म 'ब्लर' की स्पेशल स्क्रीनिंग... दर्शकों के सिर चढ़ा फिल्म का क्रेज
Special screening of actress Taapsee Pannu's film 'Blur'... audience's craze for the film
तापसी पन्नू की फिल्म 'ब्लर' का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही दर्शकों में इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। यह जी फाइव की ओरिजिनल फिल्म है। 'ब्लर' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जो सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। जी फाइव ने अपनी आने वाली फिल्म 'ब्लर' की गाला स्क्रीनिंग की थी।
तापसी पन्नू की फिल्म 'ब्लर' का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही दर्शकों में इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। यह जी फाइव की ओरिजिनल फिल्म है। 'ब्लर' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जो सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। जी फाइव ने अपनी आने वाली फिल्म 'ब्लर' की गाला स्क्रीनिंग की थी। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान इसके कई सितारे भी मौजूद रहे। अब दर्शकों को भी इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।
फिल्म 'ब्लर' की स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेत्री तापसी पन्नू, गुलशन देवैया, गोल्डी बहल, दृष्टि धामी, पद्मिनी कोल्हापुरे, मेयांग चांग और प्रियांक शर्मा शामिल हुए थे। इस दौरान तापसी पन्नू ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वे बेहद ही ग्लैमरस नजर आ रही थीं। वहीं अन्य सितारे भी स्टनिंग लुक में नजर आए। सभी सितारे स्क्रीनिंग के दौरान मस्ती करते हुए दिखे।
फिल्म ब्लर तापसी पन्नू के होम प्रोडक्शन तले बनी पहली फिल्म है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी फाइव पर 9 दिसंबर 2022 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के जरिए तापसी पन्नू बतौर निर्माता अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन अजह बहल ने किया है।
इस फिल्म में तापसी पन्नू ने डबल रोल निभाया है। इस फिल्म में गौतमी और गायत्री दो जुड़वा बहने हैं। तापसी पन्नू अपनी बहन की मौत के पीछे का सच सामने लाने की कोशिश करती हैं। तापसी पन्नू की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। अब उनकी फिल्म 'ब्लर' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का प्यार मिलेगा।
Comment List