मीरा भायंदर : ऑनलाइन पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर 40 लोगों से ठगी...तीन सायबर ठग गिरफ्तार

Meera Bhayandar: 40 people cheated in the name of online policy renewal... three cyber thugs arrested

मीरा भायंदर : ऑनलाइन पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर 40 लोगों से ठगी...तीन सायबर ठग गिरफ्तार

मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तलय की सायबर क्राइम यूनिट ने काशी मीरा के डी बी ओझोन सोसयटी के इमारत नम्बर 30 से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं | गिरफ्तार आरोपी आम नागरिकों को ऑनलाइन पॉलिसी रिन्यू करने कर नाम पर ठगी किया करते थे |गिरफ्तार आरोपियों ने अबतक 40 लोगों के साथ ठगी कर 11 लाख रुपए ठगी की हैं |

मीरा भायंदर : मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तलय की सायबर क्राइम यूनिट ने काशी मीरा के डी बी ओझोन सोसयटी के इमारत नम्बर 30 से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं | गिरफ्तार आरोपी आम नागरिकों को ऑनलाइन पॉलिसी रिन्यू करने कर नाम पर ठगी किया करते थे |गिरफ्तार आरोपियों ने अबतक 40 लोगों के साथ ठगी कर 11 लाख रुपए ठगी की हैं | पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लेपटॉप ,10 मोबाइल,10 डिबेट कार्ड ,1 चेक बुक ,1 पासबुक और 3 आधार कार्ड बरमाद किया हैं |

मीरा रोड के रहने वाले प्रवीण मेहता ने सायबर क्राइम यूनिट को शिकायत दी थी कि अंजान शख्स ने फोन पर उनकी icici lombard insurance कंपनी की मेडिक्लेम पॉलिसी को ऑनलाइन रिन्यू करने का भरोसा दिलाया कर उसके वाट्सप पर एक स्कैनर भेज कर उसके साथ 35 हजार रुपयों की ठगी की हैं | फिर्यादि से शिकायत मिलने के बाद सायबर क्राइम यूनिट के अधिकारियों ने मामले की जांच करते हुए काशी मीरा के उस एटीएम का पता लगाया जहां से आरोपियों ने ठगी करने के बाद पैसे निकाले थे |

Read More मुंबई : तेज रफ्तार बाइक सवार की टक्कर से 14 वर्षीय छात्रा की मौके पर ही मौत

एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान होने के बाद जब पुलिस ने मुखबिरों को आरोपियों के पीछे लगाया तो पता चला कि आरोपी उसी बिल्डिंग के 15 वी मंजिल पर रहने की जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने काशी मीरा के डी बी ओझोन सोसयटी के इमारत नम्बर 30 के रूम नम्बर 1506 में छापेमारी कर तीन आरोपियों आरोपी दहिसर के रहने वाले सलीम अकबर सिद्दिकी ,मलाड के रहने वाले चांद वकील अहमद और मलाड के रहने वाले मोहम्मद आफताब अशफाक शेख को गिरफ्तार किया | पुलिस की माने तो तीनों आरोपी पहले अलग अलग मेडीक्लेम कंपनियों में काम करते थे | काम के दौरान इन्होंने कई कस्टमरों का डाटा चुरा लिया था | चुराए गए उन्ही डाटो की मदद से ये लोग कस्टमरों को उसी कंपनी का एप्लाई बनकर उनकी पॉलिसी रिन्यू ,अपडेट या सरेंडर करने का फोन करने का भरोसा दिलाया कर उनके साथ ठगी किया करते करते |

Read More विरार अर्नाला पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या !