अंडरवर्लड डॉन छोटा राजन के जन्मदिन को मनाने के लिए व्यापारियों से वसूली... पुलिस के हाथ लगी रसीद बुक

Recovery from businessmen to celebrate underworld don Chhota Rajan's birthday, police seized receipt book

अंडरवर्लड डॉन छोटा राजन के जन्मदिन को मनाने के लिए व्यापारियों से वसूली... पुलिस के हाथ लगी रसीद बुक

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्लड डॉन छोटा राजन के जन्मदिन मनाने को लेकर लगे पोस्टर मामले पर मुंबई पुलिस जांच में जुटी है. इस जांच में पुलिस को एक रसीद बुक मिली जिसमें छोटा राजन के जन्मदिन मनाने के लिए उसका नाम और फोटो छपी हुई थी.

मुंबई : दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्लड डॉन छोटा राजन के जन्मदिन मनाने को लेकर लगे पोस्टर मामले पर मुंबई पुलिस जांच में जुटी है. इस जांच में पुलिस को एक रसीद बुक मिली जिसमें छोटा राजन के जन्मदिन मनाने के लिए उसका नाम और फोटो छपी हुई थी.

पुलिस जांच में ये भी सामने आया कि इन्ही रसीद बुक का इस्तेमाल कर के छोटा राजन का जन्मदिन मनाने को लेकर व्यापारियों को धमकी देकर पैसे वसूले गए. इससे पहले कुरार पुलिस ने एक इमिटेशन ज्वैलरी का व्यापार करने वाले व्यापारी की शिकायत पर 6 आरोपियों के खिलाफ वसूली का मामला दर्ज किया है. आरोप है कि इन्होंने छोटा राजन के पोस्टर लगाकर कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया था. 

Read More वाशी ब्रिज कनेक्टिविटी पर ट्रैफिक को और आसान बनाने की उम्मीद

इस रसीद में कोडवर्ड में CR यानी कि छोटा राजन की फोटो छपा है. पुलिस ने बताया की डॉन के गुर्गों ने बाकायदा एक रसीद बुक छपवाई थी जिसके जरिए वो व्यापारियों से अवैध रूप से डरा धमकाकर वसूली कर रहे थे. 

Read More मुंबई: हवाई अड्डे  से जाम्बियन नागरिक को गिरफ्तार किए जाने के 10 साल बाद, 10 साल जेल की सजा