देश की अर्थव्यवस्था तबाही की ओर... ढाई महीने में लगी रु. २० लाख करोड़ की चपत

The country's economy is on the verge of destruction... In two and a half months, Rs. 20 lakh crore loss

देश की अर्थव्यवस्था तबाही की ओर... ढाई महीने में लगी रु. २० लाख करोड़ की चपत

आर्थिक नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था तो तबाही की ओर बढ़ ही रही है, इसका सबसे बड़ा नुकसान निवेशकों को हो रहा है। उन्हें बाजार में भारी नुकसान हो रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ ढाई महीने में निवेशकों को बाजार में २० लाख करोड़ रुपए की चपत लग चुकी है। यानी उनके इतने पैसे डूब चुके हैं।

मुंबई : आर्थिक नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था तो तबाही की ओर बढ़ ही रही है, इसका सबसे बड़ा नुकसान निवेशकों को हो रहा है। उन्हें बाजार में भारी नुकसान हो रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ ढाई महीने में निवेशकों को बाजार में २० लाख करोड़ रुपए की चपत लग चुकी है। यानी उनके इतने पैसे डूब चुके हैं।

बता दें कि पिछले कुछ समय से बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। बाजार गोते लगा रहा है। अगर किसी दिन थोड़ा संभल जाता है तो अगले दिन दूनी तेजी से गोते लगाता है। सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों के इंडेक्‍स का बुरा हाल है। इस साल के शुरू से ही बाजार में उथल-पुथल बना हुआ है। यही वजह है कि इस उतार-चढ़ाव में इस साल २.५ से भी कम महीने में निवेशकों ने २० लाख करोड़ से ज्‍यादा गवां दिए हैं।

Read More विरार अर्नाला पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या !

इस दौरान कुछ घरेलू और ज्‍यादातर बाहरी पैâक्‍टर बाजार पर हावी रहे हैं। हालांकि, इस साल कुछ शेयरों ने अच्छे रिटर्न भी दिए हैं। खैर, उनकी संख्या काफी कम है। इस साल सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट की बात करें तो अब तक करीब ३ फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जबकि निफ्टी करीब ४ फीसदी कमजोर हुआ है।

Read More मुंबई और औरंगाबाद में नौ अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान