...अब कोई माई का लाल मुझे मैदान में आने से नहीं रोक सकता - अनिल देशमुख

... Now no mother's son can stop me from coming to the field - Anil Deshmukh

...अब कोई माई का लाल मुझे मैदान में आने से नहीं रोक सकता - अनिल देशमुख

पूर्व गृहमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अनिल देशमुख ने सत्तादल पर जोरदार हमला किया। अनिल देशमुख ने कहा कि मेरे गृहमंत्री के कार्यकाल के दौरान परमबीर सिंह पर दबाव बनाकर १०० करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया गया। इसके बाद मेरे खिलाफ एक साल तक जांच चली। एक साल की जांच के बाद हाईकोर्ट ने अपने पैâसले में कहा कि सभी आरोप सुनी-सुनाई जानकारी पर आधारित हैं। उनके ऊपर लगे आरोपों का सबूत नहीं है।

मुंबई : नागपुर में  वङ्कामूठ सभा में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अनिल देशमुख ने सत्तादल पर जोरदार हमला किया। अनिल देशमुख ने कहा कि मेरे गृहमंत्री के कार्यकाल के दौरान परमबीर सिंह पर दबाव बनाकर १०० करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया गया। इसके बाद मेरे खिलाफ एक साल तक जांच चली। एक साल की जांच के बाद हाईकोर्ट ने अपने पैâसले में कहा कि सभी आरोप सुनी-सुनाई जानकारी पर आधारित हैं। उनके ऊपर लगे आरोपों का सबूत नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुझ पर १०० करोड़ रुपए की वसूली का आरोप लगाया और चार्जशीट १.७१ करोड़ की दायर की गई। उस समय कोर्ट ने पूछा कि इसका भी सबूत है क्या? मुझ पर आरोप लगानेवाले छह महीने फरार थे। देशमुख ने कहा कि मुझे केवल फंसाया गया। १४ महीने तक मैं जेल में था। वहां का भत्ता खाकर मैं बाहर आया हूं। अब कोई माई का लाल मुझे मैदान में आने से नहीं रोक सकता है। इस तरह से अनिल देशमुख ने भाजपा को चुनौती दी है।

Read More दादर में नहीं टूटेगा हनुमान मंदिर, उद्धव ठाकरे की शिवसेना के विरोध के बाद मध्य रेलवे ने बदला फैसला