छात्रों को 15 जून से पहले किताबें मिल जानी चाहिए : आयुक्त
Students should get books before June 15: Commissioner
मनपा कक्षा नौवीं व दसवीं के छात्रों को मुफ्त में किताबें प्रदान करती है। इस संबंध में बलभारती से पुस्तकों की उपलब्धता एवं क्रय दोनों कार्य 5 जून तक पूर्ण कर लिये जायें। मुदया शुरू होने के बाद किताबें कराने में मनपा की नाकामी का सीधा असर छात्रों पर पड़ता है। आयुक्त बांगर ने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग को त्वरित कदम उठाने चाहिए। साथ ही 20 मई तक स्टेशनरी क्रय की दरें निर्धारित कर अभिभावकों को विद्यालयों के माध्यम से अवगत करायें।
ठाणे : मनपा विद्यालय शुरू होने से पूर्व 15 जून तक विद्यार्थियों को पाठय पुस्तकें मिल जानी चाहिए। इस आशय का निर्देश मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने संबंधित अधिकारीयों को दिया है। उन्होंने मनपा विद्यालयों की गुणवत्ता में वृद्धि , तकनीकी का उपयोग , गणवेश का नया रंग, उसकी उपलब्धता , पुस्तकों की उपलब्धता आदि की समीक्षा किया है। स्थानीय निकाय विद्यालयों एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा पाठय पस्तकें निःशुल्क प्रदान की जाती हैं |
इसलिए मनपा कक्षा नौवीं व दसवीं के छात्रों को मुफ्त में किताबें प्रदान करती है। इस संबंध में बलभारती से पुस्तकों की उपलब्धता एवं क्रय दोनों कार्य 5 जून तक पूर्ण कर लिये जायें। मुदया शुरू होने के बाद किताबें कराने में मनपा की नाकामी का सीधा असर छात्रों पर पड़ता है। आयुक्त बांगर ने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग को त्वरित कदम उठाने चाहिए। साथ ही 20 मई तक स्टेशनरी क्रय की दरें निर्धारित कर अभिभावकों को विद्यालयों के माध्यम से अवगत करायें।

