नितिन गडकरी को डरा दाऊद सा नाम पाना चाहता था जयेश पुजारी
Sources said that Jayesh Pujari, a murder convict, was behind the threat call, was subsequently arrested from the Belgavi jail in Karnataka.
द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी जयेश पुजारी का मकसद दूसरा दाऊद इब्राहिम बनना था. वह डी कंपनी, लश्कर-ए-तोएबा और पीएफआई के लगातार संपर्क में था.
जो शख्स एक बार नहीं, तीन-तीन बार नितिन गडकरी जैसे कद्दावर केंद्रीय मंत्री को धमकी देने का दुस्साहस कर सकता है, जो शख्स जेल में रह कर धमकियों के कॉल कर करोड़ों रुपए की रंगदारी मांग सकता है, जो शख्स कभी नागपुर तो कभी दिल्ली, कभी कार्यालय तो कभी घर के फोन नंबर पर धमकी देने के लिए कॉल करवा सकता है, वो कितना खतरनाक इरादा रखने वाला होगा, यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. मिल रही जानकारियों के मुताबिक गडकरी को धमकी देने वाले जयेश पुजारी का मकसद था बड़ा काम करना, दाऊद इब्राहिम सा दूसरा डॉन बनना..Threat calls to Nitin Gadkari...
आरोपी जयेश पुजारी के बारे में जानकारियां मिल रही हैं कि वो लगातार दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी के संपर्क में था. इसके अलावा वो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संपर्क में था. पीएफआई से जुड़ा हुआ था. नागपुर पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के.एस.ईश्वरप्पा की हत्या में भी उसी का हाथ था. गुरुवार को एनआईए ने उसे नागपुर पुलिस से अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
कर्नाटक के बेलगाम जेल में रहते हुए वह डी कंपनी के मृदुल, युसूफ और राशिद मलबारी के संपर्क में आया. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सचिव अफसर पाशा से भी वो जेल में ही मिला. जेल में ही रहते हुए उसने धर्म परिवर्तन कर जयेश से सलीम शहीर बन चुके शख्स के साथ भी उसने संपर्क बढ़ाया. आतंकी संगठनों की मदद से वह असम भी गया था. वहां उसे और उसके सहयोगियों ने हथियार और बम बनाने की ट्रेनिंग ली. इन सबसे उसके मंसूबे खतरनाक बनते गए..Threat calls to Nitin Gadkari...
Comment List