प्रभास की फिल्म के कारोबार में आई गिरावट, 7वें दिन किया इतना कम कलेक्शन
Despite slashed its ticket prices and altered dialogues, the Prabhas-starrer has not been able to generate the kind of box office response that the makers had expected....
पैन इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' लगातार चर्चा में बनी हुई है. ऐसे में प्रभास की इस फिल्म का एक हफ्ता का कलेक्शन सामने आ गया है..
पैन इंडिया फिल्म ‘आदिपुरुष‘ की रिलीज का एक हफ्ता पूरा हो चुका है. आज इस फिल्म रो रिलीज हुए आठ दिन हो गए हैं. रिलीज से लेकर अब तक इस फिल्म को लेकर की तरह के विवाद सामने आए. जिनपर मेकर्स लगातार अपनी सफाई पेश करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि विवाद के बीच भी पहले कुछ दिन ये फिल्म अच्छा कारोबार कर गई....Adipurush’s nett worldwide collection after seven days in theatres stands at Rs 370. 15 crore....
लेकिन अब ‘आदिपुरुष’ की कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. भगवान राम पर बनी इस फिल्म में लोगों को काफी कुछ नापसंद है. जिसमें से कुछ चीज़ों में मेकर्स बदलाव कर चुके हैं. फिल्म के डायलॉग पर जमकर बवाल मचा था. हनुमान द्वारा बोले गए शब्दों को लेकर लोगों का कहना था कि इससे उन की भावना आहत हुई है. डायलॉग को लेकर उठे सवालों के बाद जब सफाई भी काम नहीं आई तो मेकर्स ने इनमें बदलाव करने का फैसला किया.....Adipurush’s nett worldwide collection after seven days in theatres stands at Rs 370. 15 crore....
लेकिन बदलाव करने के बाद भी अब ये फिल्म नीचे की ओर गिरती हुई नजर आ रही है. राघव के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सनोन और लंकेश के रूप में सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ की शुरुआत तो काफी शानदार हुई थी. लेकिन एक हफ्ते के अंदर ये सिलसिला थमने लगा है. मिली जानकारी के अनुसार ओम राउत की फिल्म का गुरुवार का कलेक्शन सभी भाषाओं में लगभग 5.5 करोड़ माना जा रहा है.....Adipurush’s nett worldwide collection after seven days in theatres stands at Rs 370. 15 crore....
जिसके बाद अब भारत में इस फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 260.55 करोड़ हो गया है. हालाँकि, आदिपुरुष ने दुनिया भर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. टी-सीरीज़ ने गुरुवार को ट्वीट किया कि फिल्म ने छह दिनों में 410 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं खबरों की मानें तो इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 500 से 600 करोड़ तक खर्च कर दिए हैं.....Adipurush’s nett worldwide collection after seven days in theatres stands at Rs 370. 15 crore.....
Comment List