सारा विक्की की फिल्म ने उड़ाईं प्रभास की धज्जियां, ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ से कमाई में इतनी पीछे रह गई ‘आदिपुरुष’

Sara Vicky's film blew Prabhas to pieces, 'Adipurush' lagged behind in earnings from 'Zara Hatke Zara Bachke'..

सारा विक्की की फिल्म ने उड़ाईं प्रभास की धज्जियां, ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ से कमाई में इतनी पीछे रह गई ‘आदिपुरुष’

प्रभास की आदिपुरुष का बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन में ही बुरा हाल हो गया है. सारा और विक्की की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने 25 दिन भी आदिपुरुष को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. जानिए सोमवार को कैसा रहा आदिपुरुष का कलेक्शन?

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हाल होगा, ये शायद ही किसी ने सोचा था. फिल्म को रिलीज हुए अभी 11 दिन हुए हैं, लेकिन दूसरे सप्ताह में ही आदिपुरुष ठंडे बस्ते में चली गई. हाल ये है कि फिल्म की लागत निकाल पाना भी अब मुश्किल लग रहा है. सारा अली खान और विक्की कौशल की मिड सेगमेंट जैसी फिल्में भी आदिपुरुष से रेस में आगे चल रही हैं. इस फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो गए हैं, लेकिन कमाई के मामले में आदिपुरुष को भी पीछे छोड़ दिया है. जानिए सोमवारो को कितना रहा आदिपुरुष का कलेक्शन....Sara Vicky's film blew Prabhas to pieces...

आदिपुरुष ने रिलीज के 11 वें दिन यानि सोमवार को बेहद कम कमाई की. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक आदिपुरुष ने 11 वें दिन सभी भाषाओं में सिर्फ 1.75 करोड़ की ही कमाई की. इस तरह भारत में आदिपुरुष की कुल कमाई भले ही 275.75 करोड़ हो चुकी हो, लेकिन 11वें दिन का आंकड़ा सबसे कम रहा....Sara Vicky's film blew Prabhas to pieces...

adipurush-box-office-collection-4

वहीं सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ज़रा हटके ज़रा बचके बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से भी कमाल कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो चुकी हैं और सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 2.25 करोड़ कमाने में सफल रही. फिल्म ने 25वें दिन 2.88 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया जो आदिपुरुष से काफी ज्यादा है....Sara Vicky's film blew Prabhas to pieces...

सारा विक्की की फिल्म दुनियाभर में 103 करोड़ की शानदार कमाई कर चुकी है. बेहद कम बजट में बनने वाली ज़रा हटके ज़रा बचके लगातार नोट छाप रही है. वहीं आदिपुरुष की घरेलू कमाई में हर रोज कमी आ रही है. बात करें आदिपुरुष के ग्लोबल कलेक्शन की तो फिल्म ने 450 करोड़ की कमाई कर ली है....Sara Vicky's film blew Prabhas to pieces...

आपको बता दें प्रभास की फिल्म आदिपुरुष पैन इंडिया एक बड़े बजट की फिल्म है. फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं लक्ष्मण उतेरकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ज़रा हटके, ज़रा बचरे का बजट करीब 40 करोड़ बताया जा रहा है. ये फिल्म करीब महीनेभर से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है और 25 वें दिन भी कमाई के मामले में आदिपुरुष जैसी बड़े बजट की फिल्म से आगे निकल गई है....Sara Vicky's film blew Prabhas to pieces...