खतरनाक ‘मिधिली’ बांग्लादेश... पश्चिम बंगाल सहित पूर्वी राज्यों को चेतावनी !

Dangerous 'Midhili' Bangladesh...Warning to eastern states including West Bengal!

खतरनाक ‘मिधिली’ बांग्लादेश... पश्चिम बंगाल सहित पूर्वी राज्यों को चेतावनी !

बांग्लादेश के साथ-साथ उत्तरी बंगाल की खाड़ी में ६५ से ७५ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर ८५ किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने के आसार हैं।

नई दिल्ली : बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात ‘मिधिली’ अब खतरनाक हो गया है। यह बंगाल की खाड़ी से निकलकर बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल सहित पूर्वी राज्यों की तरफ बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, ‘मिधिली’ उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर पिछले छह घंटों के दौरान २५ किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है।

यह १७ नवंबर को पूर्वोत्तर और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर केंद्रित था। इसके बाद यह बांग्लादेश के खेपुपारा तट के करीब ३० किमी दक्षिण-पश्चिम और बांग्लादेश के चटगांव से २५० किमी दक्षिण-पश्चिम की तरफ बढ़ रहा था। इस तूफान की वजह से नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश तथा अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

Read More मुंबई समेत अब राज्यभर में बाइक टैक्सी के लिए बनी नियमावली...

साथ ही आज मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में भयंकर बारिश होने की आशंका जताई गई है, जबकि दक्षिण असम और पूर्वी मेघालय के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है। बांग्लादेश के साथ-साथ उत्तरी बंगाल की खाड़ी में ६५ से ७५ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर ८५ किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने के आसार हैं।

Read More मुंबई : कपिल शर्मा के कनाडा वाले रेस्टोरेंट पर गोलियां चलाई थीं; गैंगस्टर्स पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

वहीं मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर ४० से ५० किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के ६० किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने की आशंका जताई गई है। तूफानी हवाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को मछली पकड़ने तथा किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की है। तूफानी गतिविधि को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले १२ घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल (उत्तर २४ परगना) के तटीय इलाकों में नुकसान होने की चेतावनी जारी की है।

Read More जलगांव : केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे के साथ छेड़छाड़ मामले में नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार