हिंदू भाई-बहन बीजेपी और शिंदे गुट को दें वोट... फतवा जारी कर बोले राज ठाकरे

Hindu brothers and sisters should vote for BJP and Shinde group... Raj Thackeray said by issuing fatwa

हिंदू भाई-बहन बीजेपी और शिंदे गुट को दें वोट... फतवा जारी कर बोले राज ठाकरे

लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी के चीफ राज ठाकरे भी चुनावी जंग में उतर गए हैं। इस दौरान उन्होंने पुणे में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम मस्जिदों से कांग्रेस और उद्धव गुट की शिवसेना को वोट देने के लिए फतवा निकाल रहे हैं। जिसके आगे उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम ऐसे वोट दे रहे हैं तो मैं यहां से फतवा निकाल कर कह रहा हूं कि सभी लोग बीजेपी शिवसेना शिंदे ग्रुप और अजित पवार के उम्मीदवार को वोट करें।

मुंबई : लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी के चीफ राज ठाकरे भी चुनावी जंग में उतर गए हैं। इस दौरान उन्होंने पुणे में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम मस्जिदों से कांग्रेस और उद्धव गुट की शिवसेना को वोट देने के लिए फतवा निकाल रहे हैं। जिसके आगे उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम ऐसे वोट दे रहे हैं तो मैं यहां से फतवा निकाल कर कह रहा हूं कि सभी लोग बीजेपी शिवसेना शिंदे ग्रुप और अजित पवार के उम्मीदवार को वोट करें।

उनकी टिप्पणी पुणे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हए सामने आई जहां वो भाजपा उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल के लिए प्रचार कर रहे थे। बता दें, राज ठाकरे की पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन राज्य में बीजेपी शिंदे गुट के गठबंधन को समर्थन दे रही है। राज ठाकरे ने कहा कि आज कई मौलाना मस्जिदों से फतवे जारी करके ये कह रहे है कि कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए वोट करें।

Read More मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में अनंत अंबानी से मुलाकात कर उन्हें प्रयागराज महाकुंभ का निमंत्रण दिया

शिवसेना उद्धव ठाकरे के उम्मीदवारों के लिए वोट करें. उन्होंने कहा कि मुस्लिम मूर्ख नहीं है। समझदार है इन्हें पता है कि इनको किसको वोट करना है। ठाकरे ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान, फतवे जारी किए जा रहे हैं कि कांग्रेस और उद्धव ठाकरे को वोट दें।

Read More पेन ड्राइव बम से फडणवीस और शिंदे को खत्म करने की उद्धव सरकार ने रची थी साजिश... HC पहुंचा केस

अगर ये मौलवी मस्जिदों से 'फतवा' जारी कर रहे हैं कि उन्हें वोट दें, तो राज ठाकरे आज 'फतवा' जारी कर रहे हैं, मेरे सभी हिंदू भाइयों, बहनों और माताओं, मुरलीधर मोहोल या भाजपा, शिंदे सेना और अजीत पवार के उम्मीदवारों के लिए उत्साहपूर्वक वोट करें।  मुस्लिम समुदाय से कथित वोट देने को लेकर फतवा जारी करते हुए कहा कि ऐसे कई मुसलमान हैं जो बुद्धिमान हैं, जिनके पास दिमाग है, वे उनके (मौलानाओं के) रास्ते पर नहीं चलेंगे।

Read More पुणे आरपीएफ ने "ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते" के तहत 246 बच्चों को माता-पिता से मिलवाया