कांदिवली में तीसरी मंजिल से गिरकर नौ साल के बच्ची की मृत्यु...

A nine-year-old girl died after falling from the third floor in Kandivali...

कांदिवली में तीसरी मंजिल से गिरकर नौ साल के बच्ची की मृत्यु...

कांदिवली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में जिस बच्ची की मृत्यु हुई है उसका नाम आशिया विश्वकर्मा (9) है। वह अपने माता पिता के साथ कांदिवली, गावठन के स्टील स्टोन बिल्डिंग में रहती थी। मंगलवार की शाम वह खेलते हुए खिड़की के पास गई और उसकी कड़ी भी खिल गई।

मुंबई : कांदिवली स्थित गवाठन के एक बिल्डिंग के तीसरे मंजिल से गिरकर नौ साल के बच्ची की मृत्यु हो गई। घटना मंगलवार के शाम के लगभग की है। जब वह खेलते - खेलते खिड़की में चली गई और ग्रिल की कड़ी खोली तभी वह अचानक नीचे गिर पड़ी। आवाज सुनने के बाद सभी लोग, वहां पहुंचे और उसे अस्प्ताल पहुंचाया गया।

कांदिवली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में जिस बच्ची की मृत्यु हुई है उसका नाम आशिया विश्वकर्मा (9) है। वह अपने माता पिता के साथ कांदिवली, गावठन के स्टील स्टोन बिल्डिंग में रहती थी। मंग- लवार की शाम वह खेलते हुए खिड़की के पास गई और उसकी कड़ी भी खिल गई।

Read More नवी मुंबई में 170 करोड़ की लागत से बने इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

जिसकी वजह से वह नीचे गिर पड़ी। घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने उसे डॉ बाबा साहेब आंबेड- कर अस्प्ताल में पहुंचाया, जहां उसका इलाज अति दक्षता विभाग में चल रहा था। सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका ।

Read More नवी मुंबई : कैदी के भाई से रिश्वत लेना पड़ा भारी... पुलिसकर्मी और जेल अधिकारी पर गिरी गाज