सातारा के पुलिस भर्ती में शामिल युवक के खिलाफ मामला दर्ज...

Case filed against youth who participated in police recruitment in Satara...

सातारा के पुलिस भर्ती में शामिल युवक के खिलाफ मामला दर्ज...

12 जुलाई को सुबह 6 बजे यह प्रक्रिया शुरू होने पर सुबह पौने 8 बजे विवरण क्रमांक 1620 में चेस्ट नंबर 16011 से 16020 तक की प्रभारी महिला पुलिस हवलदार साबले ने टेस्ट के लिए जा रहे अभ्यर्थी क्रमांक 16011 एवं 16012 को वाशरूम जाने के लिए छोड़ा।

ठाणे : साकेत पुलिस मैदान पर वर्ष 2022- 23 भर्ती प्रक्रिया के दौरान सातारा के अभ्यर्थी साहिल सुरेश सानप (19) को प्रतिबंधित दवा (टैब जेफकॉर्ट 6 एमजी) का सेवन करते पाया गया। सानप के विरुद्ध राबोड़ी पुलिस ने बीएनएस एक्ट की धारा 223, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 की धारा 18 (सी) 27 के तहत मामला दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि ठाणे शहर आयुक्तालय पुलिस भर्ती के लिए मैदानी टेस्ट 19 जून से साकेत पुलिस ग्राउंड में शुरू है। 12 जुलाई को सुबह 6 बजे यह प्रक्रिया शुरू होने पर सुबह पौने 8 बजे विवरण क्रमांक 1620 में चेस्ट नंबर 16011 से 16020 तक की प्रभारी महिला पुलिस हवलदार साबले ने टेस्ट के लिए जा रहे अभ्यर्थी क्रमांक 16011 एवं 16012 को वाशरूम जाने के लिए छोड़ा।

Read More महाराष्ट्र: मराठवाड़ा और पश्चिम विदर्भ में हो सकती है बारिश!

जिसके दौरान सानप के साथ आए अभ्यर्थी ने बताया कि उसने कोई गोली खाई है। इस संबंध में जब सानप पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शरीर में दर्द होने पर गांव के मेडिकल स्टोर से लाई दर्द की एक गोली खाई है।

Read More आजाद मैदान स्थित मुंबई कांग्रेस कार्यालय पर हल्ला; कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में की तोड़फोड़