ड्रग्स शैम्पू के बोतल में... मुंबई एयरपोर्ट पर 20 करोड़ की कोकीन के साथ महिला गिरफ्तार

Drugs in shampoo bottle... Woman arrested with cocaine worth Rs 20 crore at Mumbai airport

ड्रग्स शैम्पू के बोतल में... मुंबई एयरपोर्ट पर 20 करोड़ की कोकीन के साथ महिला गिरफ्तार

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तकरीबन 20 करोड़ रुपये की कोकीन पकड़ी गई है। यह कोकीन ड्रग्स लिक्विड फॉर्म में बरामद हुई है। मुंबई डीआरआई के मुताबिक, यह ड्रग्स पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या की महिला नागरिक के पास से बरामद हुआ है।

मुंबई : मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तकरीबन 20 करोड़ रुपये की कोकीन पकड़ी गई है। यह कोकीन ड्रग्स लिक्विड फॉर्म में बरामद हुई है। मुंबई डीआरआई के मुताबिक, यह ड्रग्स पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या की महिला नागरिक के पास से बरामद हुआ है।

आरोपी महिला केन्या की राजधानी नैरोबी से मुंबई आई थी। शुक्रवार को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक केन्याई महिला यात्री को 20 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि विदेशी महिला ने कथित तौर पर दो शैम्पू और लोशन की बोतलों में तरल रूप में कोकीन ड्रग्स को छिपाया था।

Read More मुंबई : म्हाडा द्वारा आयोजित लॉटरी में आरक्षित घरों को आम जनता के लिए उपलब्ध कराने के लिए परीक्षण शुरू 

डीआरआई अधिकारियों ने कहा कि यह तस्करी का नया तरीका है। बोतलों में भरी तरल कोकीन एकदम शैम्पू और लोशन की तरह लग रही थी, जिससे इसका पता लगाना काफी कठिन था। मुंबई डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि नैरोबी से आई विदेशी महिला यात्री को एक खुफिया इनपुट के आधार पर एयरपोर्ट पर रोका गया और तलाशी ली गई।

Read More पालघर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था के बुरे हाल… एंबुलेंस में ही करानी पड़ी डिलीवरी

शैम्पू और लोशन की बोतलों में कुल 1,983 ग्राम चिपचिपा तरल बरामद किया गया। जांच में उस तरल पदार्थ के कोकीन होने की पुष्टि हुई है। इसका अनुमानित मूल्य 20 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने बताया कि महिला को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। वह अभी न्यायिक हिरासत में है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Read More नवी मुंबई में 170 करोड़ की लागत से बने इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी