भिवंडी में ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार... तड़ीपार होने के बावजूद बेच रहा था ड्रग्स !
Smuggler arrested with drugs in Bhiwandi... was selling drugs despite being an absconder!
एटीएस ने इस छापेमारी कार्रवाई में फ्लैट से 800 करोड़ कीमत की ड्रग्स जब्त की थी. तदुपरांत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नशे के कारोबार में जुटे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू है। शांतिनगर पुलिस ने कल संजय नगर शांतिनगर परिसर स्थित गुलाम सेठ के गाला में छापामार कर 56 ग्राम एमडी (मेफेड्रॉन) ड्रग्स बरामद की है। जिसकी बाजार कीमत 11 लाख 20 हजार रूपये है।
भिवंडी : भिवंडी शहर व आसपास ग्रामीण परिसर में बड़े पैमाने पर ड्रग्स, गांजा व अम्लीय नशीली दवाइयों की बिक्री होती रही है। पुलिस आऐ दिन गांजा सेवन करने वालों की धरपकड़ करती है। गत माह गुजरात एटीएस ने भिवंडी नदीनाका परिसर के एक रहिवासी इमारत में छापामार कर मेफेड्रॉन (एमडी) ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी थी।
एटीएस ने इस छापेमारी कार्रवाई में फ्लैट से 800 करोड़ कीमत की ड्रग्स जब्त की थी. तदुपरांत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नशे के कारोबार में जुटे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू है। शांतिनगर पुलिस ने कल संजय नगर शांतिनगर परिसर स्थित गुलाम सेठ के गाला में छापामार कर 56 ग्राम एमडी (मेफेड्रॉन) ड्रग्स बरामद की है। जिसकी बाजार कीमत 11 लाख 20 हजार रूपये है।
पुलिस ने ड्रग्स बेच रहे शांतिनगर सब्जी मार्केट निवासी मोहम्मद अली अब्दुल अजीज शेख को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अली अब्दुल अजीज शेख के खिलाफ कई प्रकार के केसेस दर्ज है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार उसे 4 जनवरी 2024 से ठाणे जिले से एक वर्ष के लिए तड़ीपार कर दिया गया था किन्तु वह किसी सक्षम अधिकारी से अनुमति ना लेते हुए भिवंडी में रहकर आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहा।
शांतिनगर पुलिस ने पुलिस हवलदार श्रीकांत शिवाजी धायगुडे की शिकायत पर उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट सन 1985 के कलम 8 (सी), 22 (सी), महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 412 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Comment List