मुलुंड में हिट एंड रन मामला, बीएमडब्ल्यू कार ने दो को मारी टक्कर... 1 की मौत !

Hit and run case in Mulund, BMW car hits two people... 1 dead!

मुलुंड में हिट एंड रन मामला, बीएमडब्ल्यू कार ने दो को मारी टक्कर... 1 की मौत !

पुलिस ने मुलुंड कॉलोनी इलाके से बीएमडब्ल्यू कार जब्त की थी. बता दें कि शक्ति यहीं रहता है लेकिन वह बाइक लेकर फरार हो गया था. आठ टीमों की मदद से पुलिस ने शक्ति को खारघर से गिरफ्तार किया है. इस घटना में मरने वाले प्रीतम ड्राइवर का काम करते थे. वह अपने परिवार के साथ गवनपाड़ा में रहते थे. वहीं घायल हुआ प्रसाद पाटिल छोटा-मोटा काम करके घर चलाता है. 

मुंबई : मुंबई के मुलुंड में शनिवार तड़के एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने सीढ़ी चढ़कर बैनर लगाने वाले गणेश मंडल के दो कार्यकर्ताओं को टक्कर मार दी. इसमें कार्यकर्ता प्रतीम थोरात की मौत हो गई और कार्यकर्ता प्रसाद पाटिल गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस मामले में पुलिस ने कुछ ही घंटों में फरार हुए शक्ति की कार को सीज कर लिया था. 

पुलिस ने मुलुंड कॉलोनी इलाके से बीएमडब्ल्यू कार जब्त की थी. बता दें कि शक्ति यहीं रहता है लेकिन वह बाइक लेकर फरार हो गया था. आठ टीमों की मदद से पुलिस ने शक्ति को खारघर से गिरफ्तार किया है. इस घटना में मरने वाले प्रीतम ड्राइवर का काम करते थे. वह अपने परिवार के साथ गवनपाड़ा में रहते थे. वहीं घायल हुआ प्रसाद पाटिल छोटा-मोटा काम करके घर चलाता है. 

Read More पालघर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था के बुरे हाल… एंबुलेंस में ही करानी पड़ी डिलीवरी