भायंदर पूर्व एवं पश्चिम को जोड़ने वाले भूमिगत मार्ग से राहगीर परेशान...
The underground passage connecting Bhayander East and West has created problems for commuters...
मनपा द्वारा यहां पर कई बार मरम्मत का भी काम कराया गया है परन्तु इसका कुछ भी फायदा नहीं हुआ है। मनपा द्वारा इस जगह पर कई बार लादी इत्यादि काम का टेंडर निकाल कर इस समस्या के समाधान का प्रयास किया गया है परन्तु यह समस्या वैसे ही बरकरार है। बरसात के मौसम में तो यहां पर घुटनों तक पानी भर जाता है। मनपा द्वारा यहां पर जमा हुए पानी को बाहर निकालने के लिए पंप भी लगाया गया है।
भायंदर : भायंदर पूर्व एवं पश्चिम को जोड़ने वाले भूमिगत मार्ग की हालत बहुत ही खराब है। भायंदर फाटक रोड स्थित यह भूमिगत मार्ग पूर्व एवं पश्चिम को जोड़ता है एवं इस मार्ग का प्रयोग काफी लोग करते हैं। इस मार्ग से गुजरते वक्त राहगीरों को कीचड़ एवं गंदे पानी की समस्या से सामना करना पड़ता है। इस भूमिगत मार्ग की दीवारों से हमेशा पानी टपकता रहता है जिसके कारण यहां पर पानी जमा हो जाता है। यहां से तुरंत पानी बाहर नही निकालने के कारण यह पानी गंदगी में बदल जाता है।
मनपा द्वारा यहां पर कई बार मरम्मत का भी काम कराया गया है परन्तु इसका कुछ भी फायदा नहीं हुआ है। मनपा द्वारा इस जगह पर कई बार लादी इत्यादि काम का टेंडर निकाल कर इस समस्या के समाधान का प्रयास किया गया है परन्तु यह समस्या वैसे ही बरकरार है। बरसात के मौसम में तो यहां पर घुटनों तक पानी भर जाता है। मनपा द्वारा यहां पर जमा हुए पानी को बाहर निकालने के लिए पंप भी लगाया गया है।
इस जगह पर पानी रिसाव से लगी लादी फिसलन भरी हो गयी है। यहां से गुजरने वाले राहगीर कई बार फिसल कर चोटिल भी हो चुके हैं। इस शहर की बागडोर मनपा आयुक्त के हाथों में है परन्तु जब यहां पर भाजपा की सत्ता थी उस वक्त भी इस प्रभाग के सभी नगरसेवकों ने इस समस्या के समाधान के लिए कुछ भी प्रयास नहीं किया। खास बात यह है कि यहां की विधायिका गीता जैन भी उस वक्त यहां की नगरसेविका थी परन्तु इस समस्या का वह भी समाधान नहीं निकाल सकीं।
Comment List