भायंदर रेलवे स्टेशन के बाहर शौचालय की व्यवस्था ना होने से यात्री परेशान
Passengers are troubled due to lack of toilet facilities outside Bhayander railway station
भायंदर रेलवे स्टेशन के बाहर शौचालय की व्यवस्था ना होने से यहां के यात्रियों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। भायंदर (पूर्व) प्रशांत हॉटेल के सामने के रिक्शा स्टैंड के पास पहले शौचालय की व्यवस्था थी। इस शौचालय का प्रयोग यहां के यात्री और शहर के नागरिक करते थे। अभी इस जगह पर रेलवे द्वारा इमारत का निर्माण कराया जा रहा है।
भायंदर। भायंदर रेलवे स्टेशन के बाहर शौचालय की व्यवस्था ना होने से यहां के यात्रियों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। भायंदर (पूर्व) प्रशांत हॉटेल के सामने के रिक्शा स्टैंड के पास पहले शौचालय की व्यवस्था थी। इस शौचालय का प्रयोग यहां के यात्री और शहर के नागरिक करते थे। अभी इस जगह पर रेलवे द्वारा इमारत का निर्माण कराया जा रहा है।
इस इमारत के निर्माण के कारण करीब एक साल पहले वहां शौचालय को तोड़ दिया गया था। इस शौचालय को तोड़ ने के बाद यहां के लोगों को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है। जिसमे खास कर के महिलाओं, बुजुर्ग, डायबीटीस एवं अन्य बिमारी के मरीजों को काफी दिक्क़त हो रही है।
Comment List