महाराष्ट्र : टेक वीक 2025 का आयोजन ; सरकार के प्रमुख नेता; क्रिकेटर और अभिनेता भी होंगे शामिल
Maharashtra: Tech Week 2025 organized; Key government leaders; cricketers and actors will also participate
![महाराष्ट्र : टेक वीक 2025 का आयोजन ; सरकार के प्रमुख नेता; क्रिकेटर और अभिनेता भी होंगे शामिल](https://www.rokthoklekhani.com/media-webp/1264/2025-01/ai-1068x626.jpg)
महाराष्ट्र सरकार और Tech Entrepreneurs Association of Mumbai (TEAM) के सहयोग से मुंबई टेक वीक 2025 का आयोजन होने जा रहा है. यह इवेंट 24 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक चलेगा और इसे एशिया का सबसे बड़ा AI केंद्रित कार्यक्रम माना जा रहा है. इसका पहला संस्करण 2024 में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहा था. मुंबई टेक वीक 2025 का उद्देश्य मुंबई को AI इनोवेशन और टेक्नोलॉजी का प्रमुख केंद्र बनाना है.
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार और Tech Entrepreneurs Association of Mumbai (TEAM) के सहयोग से मुंबई टेक वीक 2025 का आयोजन होने जा रहा है. यह इवेंट 24 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक चलेगा और इसे एशिया का सबसे बड़ा AI केंद्रित कार्यक्रम माना जा रहा है. इसका पहला संस्करण 2024 में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहा था. मुंबई टेक वीक 2025 का उद्देश्य मुंबई को AI इनोवेशन और टेक्नोलॉजी का प्रमुख केंद्र बनाना है.
इस इवेंट में टेक, सरकार और विभिन्न उद्योगों के प्रमुख नेता शामिल होंगे. प्रमुख वक्ताओं में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, रेलवे, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस , टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन, और रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी शामिल हैं.
TEAM के प्रवक्ता ने कहा, "हम महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर मुंबई टेक वीक 2025 को प्रस्तुत करने को लेकर उत्साहित हैं. यह इवेंट मुंबई को भारत के AI और इनोवेशन के केंद्र के रूप में स्थापित करेगा. इस साल का आयोजन दिखाएगा कि कैसे मुंबई का जीवंत टेक इकोसिस्टम AI आधारित इनोवेशन के जरिए स्थानीय उद्योगों को बदल रहा है और वैश्विक स्तर पर प्रभाव डाल रहा है."
दो भागों में बंटा है इवेंट
यह एक सप्ताह तक चलने वाला इवेंट दो भागों में बंटा होगा. 24 से 27 फरवरी तक मुंबई के विभिन्न स्थानों पर सैटेलाइट इवेंट्स, जिनमें वर्कशॉप और हैकाथॉन होंगे. वहीं, 28 फरवरी और 1 मार्च को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, बीकेसी में 'मेगा डेज़' आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्रमुख भाषण, पैनल चर्चा, स्टैंड-अप प्रेजेंटेशन, फायरसाइड चैट्स और नेटवर्किंग सेशन होंगे.
क्रिकेटर और अभिनेता भी होंगे शामिल
इस इवेंट में राहुल द्रविड़, फिल्म निर्माता करण जौहर, अभिनेता सुनील शेट्टी और इन्फ्लुएंसर राज शमानी जैसे सांस्कृतिक और खेल जगत के दिग्गज भी शामिल होंगे. वे AI के संस्कृति, क्रिएटिविटी और खेलों पर प्रभाव को लेकर चर्चा करेंगे.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
![चंडीगढ़ :अमृतपाल सिंह की सांसदी पर मंडराया खतरा? HC में लगाई सीट बचाने की गुहार, कहा- 60 दिन गैर हाजिर और सदस्यता रद्द](https://www.rokthoklekhani.com/media-webp/c1264x948/2025-02/images---2025-02-18t190747.062.jpg)
Comment List