कुर्ला इलाके में कबाड़ की एक दुकान में भीषण आग
A huge fire broke out in a junk shop in Kurla area
By Online Desk
On

कुर्ला इलाके में कबाड़ की एक दुकान में शनिवार को भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग शाम करीब 4.20 बजे कुर्ला पश्चिम में कबाड़ बाजार के सामने स्थित इक्विनॉक्स इमारत के पास एक दुकान में लगी।
मुंबई : कुर्ला इलाके में कबाड़ की एक दुकान में शनिवार को भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग शाम करीब 4.20 बजे कुर्ला पश्चिम में कबाड़ बाजार के सामने स्थित इक्विनॉक्स इमारत के पास एक दुकान में लगी।
उन्होंने बताया कि आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि आग कबाड़ की दुकान के बाहर नहीं फैली। उन्होंने बताया कि दमकल की आठ गाड़ियां और पानी के टैंकर मौके पर भेजे गए हैं तथा आग बुझाने का काम जारी है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

09 Mar 2025 20:13:33
बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अब कभी भी ऑल इंडिया बार...
Comment List