मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मलेशिया से आए यात्री के हैंड बैग से सियामंग गिब्बन के मिले 5 बच्चे...

5 baby Siamang Gibbon found in the hand bag of a passenger coming from Malaysia at Mumbai International Airport...

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मलेशिया से आए यात्री के हैंड बैग से सियामंग गिब्बन के मिले 5 बच्चे...

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सीमा शुल्क विभाग ने कुआलालंपुर से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद यात्री से पांच सियामंग गिब्बन जब्त किए। अहमद को अपने हैंड बैग में पांच सियामंग गिब्बन की तस्करी करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। इनमें से तीन मृत पाए गए, जबकि शेष दो की हालत गंभीर है।’’

मुंबई : चेन्नई के एक व्यक्ति को मलेशिया से मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर हैंड बैग में सियामंग गिब्बन के पांच बच्चों की तस्करी करते हुए पकड़ा गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को यात्री अब्दुल रहमान अहमद के पहुंचने के बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पांच गिब्बन के बच्चों में तीन की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है। सियामांग गिब्बन एक लुप्तप्राय वृक्षीय वनमानुष की प्रजाति है जो इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड के जंगलों में पाए जाते हैं।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सीमा शुल्क विभाग ने कुआलालंपुर से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद यात्री से पांच सियामंग गिब्बन जब्त किए। अहमद को अपने हैंड बैग में पांच सियामंग गिब्बन की तस्करी करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। इनमें से तीन मृत पाए गए, जबकि शेष दो की हालत गंभीर है।’’

Read More घाटकोपर में स्काईवॉक से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या !

उन्होंने बताया कि इन गिब्बन को राज्य वन विभाग और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) के परामर्श पर तत्काल चिकित्सा देखभाल, रखरखाव और स्थिरीकरण के लिए आरएडब्ल्यूडब्ल्यू (वन्यजीव कल्याण के लिए रेसक्विंक एसोसिएशन) की शहर स्थित वन्यजीव विशेषज्ञ टीम को सौंप दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के अनुसार इन जानवरों को स्वस्थ होने पर उनके मूल देश वापस भेज दिया जाएगा।

Read More पालघर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था के बुरे हाल… एंबुलेंस में ही करानी पड़ी डिलीवरी