अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह 7 सितंबर से आम जायरीन के लिए अब खोल दिए जाएंगे

अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह 7 सितंबर से आम जायरीन के लिए अब खोल दिए जाएंगे

अजमेर : राजस्थान में अनलॉक प्रक्रिया के तहत सोमवार से लगभग सभी धर्म स्थलों को खोला जाएगा। इसी के तहत वैश्विक महामारी कोरोना के चलते बंद की गई अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के दरबार भी आम जायरीन के लिए अब खोल दिए जाएंगे। रविवार को इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। ख्वाजा साहब के खादिम फैजुद्दीन चिस्ती ने बताया कि राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार दरगाह में एक बार ने कम जायरीन को प्रवेश दिया जाएगा। ताकि 6 फिट की दूरी व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके। प्रवेश से पहले जायरीन को सेनेटाइज किया जाएगा। निर्धारित दूरी रखने के लिए दरगाह कमेटी की ओर से गोले भी बनवा दिए गए हैं। इन गोलों के आधार पर ही जायरीन को लाइन में लगा कर प्रवेश दिया जाएगा।