Kesar Bagh
Mumbai 

ठाणे रोड केसर बाग में स्थित किरण ज्वेलर्स नामक दुकान में बुर्का पहनकर आई दो महिलाओं ने चुराए आभूषण

ठाणे रोड केसर बाग में स्थित किरण ज्वेलर्स नामक दुकान में बुर्का पहनकर आई दो महिलाओं ने चुराए आभूषण इस दुकान में शाम साढ़े पांच बजे के दरमियान बुर्का पहनकर दो महिलाएं आई और सोने का आभूषण खरीदने के दरमियान दिशा भूलकर एक ट्रे से 200 नग सोने की फुली चोरी कर ली। चोरी किए गए गहनों की कीमत 8 लाख रूपये है। पुलिस ने शिकायत के बाद दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश गायकर कर रहे हैं।
Read More...

Advertisement