BJP was not affected by the cash scam allegations; the three-time MLA's horizon in Nalasopara sank
Maharashtra 

BJP पर नहीं पड़ा कैश कांड आरोप का असर; नालासोपारा में तीन बार के विधायक का डूबा क्षितिज

BJP पर नहीं पड़ा कैश कांड आरोप का असर; नालासोपारा में तीन बार के विधायक का डूबा क्षितिज महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर हुए चुनाव की मतो की आज गिनती हो रही है। इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा क्षेत्र 136 नालासोपारा के ताजा रूझान मुताबिक, तीन बार के विधायक रहे क्षितिज ठाकुर को बीजेपी प्रत्याशी ने पछाड़ दिया है। इस सीट पर खास बात ये है कि बीजेपी कैश बांटने का आरोप लगा था। बहुजन वंचित अघाड़ी के नेता जितेंद्र ठाकुर और उम्मीदवार क्षितिज ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी पर नोट के बदले वोट का आरोप लगाया था। बहुजन वंचित अघाड़ी का आरोप था कि बीजेपी नोट के बदले वोट की मांग कर रही है। नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र से कैश कांड चुनाव के दौरान खूब चर्चा में  था।
Read More...

Advertisement