​There was a huge uproar in the 67th season of Maharashtra Kesari; the losing wrestler kicked the referee
Maharashtra 

महाराष्ट्र केसरी के 67वें सत्र में भयंकर बवाल; हारने वाले पहलवान ने रेफरी के ऊपर ही चला दी लात

महाराष्ट्र केसरी के 67वें सत्र में भयंकर बवाल; हारने वाले पहलवान ने रेफरी के ऊपर ही चला दी लात महाराष्ट्र केसरी के 67वें सत्र में भयंकर बवाल हो गया. इस मुकाबले में हारने वाले पहलवान ने रेफरी के ऊपर ही लात चला दी. इस मुकाबले का आयोजन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अजित पवार की मौजूदगी में हुआ था. महाराष्ट्र केसरी’ कुश्ती प्रतियोगिता के 67वें सत्र के मुकाबले के दौरान हारने वाले एक पहलवान ने रेफरी के सीने पर लात मार दी जबकि एक अन्य पहलवान ने उन्हें गालियां दी जिससे प्रतियोगिता में अफरा-तफरी का माहौल रहा. यह टूर्नामेंट रविवार को अहिल्यानगर में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल की मौजूदगी में आयोजित किया गया था. 
Read More...

Advertisement