Tripura chit fund scam: Wanted accused absconding since 2013 arrested from Bhiwandi
Mumbai 

त्रिपुरा चिटफंड घोटाले में 2013 से फरार वांछित आरोपी भिवंडी से गिरफ्तार 

त्रिपुरा चिटफंड घोटाले में 2013 से फरार वांछित आरोपी भिवंडी से गिरफ्तार  सीबीआई ने त्रिपुरा चिटफंड घोटाले के एक मामले में वांछित आरोपी को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी से गिरफ्तार किया है. असम निवासी आरोपी बिकाश दास 2013 से फरार चल रहा था. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार (3 फरवरी, 2025) को त्रिपुरा चिटफंड घोटाले के एक मामले में वांछित आरोपी बिकाश दास को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी से गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी असम के हैलाकांडी जिले के दास कॉलोनी पंचग्राम का रहने वाला है, जो 2013 से फरार चल रहा था. 
Read More...

Advertisement