Commissioner Bhushan Gagrani presented a budget of Rs 74
Mumbai 

मुंबई: कमिश्नर भूषण गगराणी ने किया 2025-26 के लिए  74,366 करोड़ रुपये का बजट पेश

मुंबई: कमिश्नर भूषण गगराणी ने किया 2025-26 के लिए  74,366 करोड़ रुपये का बजट पेश देश के सबसे बड़े निकाय बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) का बजट 2025-26 मंगलवार को पेश किया गया। चुनाव टलने के कारण बीएमसी के इतिहास में लगातार तीसरी बार एडिमिनिस्ट्रेटर ने बजट पेश किया। कमिश्नर भूषण गगराणी ने 2025-26 के लिए 74,366 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। इस बजट में मुंबई कोस्टल रोड, गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड और सीवरिज ट्रीटमेंट प्लांट्स जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा करने पर ध्यान दिया जाएगा। इसमें बेस्ट को 1,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का प्रस्ताव है। मुंबई के स्लम क्षेत्रों में व्यवसायों पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव भी शामिल है।
Read More...

Advertisement