FedEx courier
Mumbai 

मुंबई में फेडेक्स कुरियर के नाम पर धोखाधड़ी... पुलिस अधिकारी बनकर किया फोन

मुंबई में फेडेक्स कुरियर के नाम पर धोखाधड़ी... पुलिस अधिकारी बनकर किया फोन डीसीपी दत्ता नलवाड़े ने आवाहन किया है कि अगर इस तरीके से किसीको फोन आये तो उसपर भरोसा न करें और भूलकर भी पैसे किसीको ट्रांसफर न करें। एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता एक बिजनेसमैन हैं। एक शख्स ने उन्हें फोन किया और कहा कि वह पुलिस अधिकारी और इंकमटैक्स अधिकारी है। उसका नाम से फेडेक्स कुरियर आया है, इसके अलावा कुछ अवैध ट्रांजिक्शन भी हुए हैं, जिस वजह से उनपर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी ने शिकायतकर्ता से पैसों की मांग की।
Read More...

Advertisement