NIA की गिरफ़्तारी से सलीम फ़्रूट को बचाने का कर रहा था दावा, क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा...
The crime branch was claiming to save Salim Fruit from the arrest of NIA.

मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्टोर्शन सेल ने विशाल देवराज सिंह उर्फ़ विशाल काले नाम के शख़्स को गिरफ्तार किया है. विशाल काले को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम फ़्रूट के मामले में गिरफ़्तार किया है. सूत्रों ने बताया कि विशाल ने सलीम फ़्रूट से कहा था कि वो दिल्ली में बैठे एक बड़े मंत्री का नज़दीकी है और उसने आश्वासन दिया था कि वो उसे(फ़्रूट) NIA की जांच से बचाएगा जिसके लिए उसने फ़्रूट से 50 लाख रुपए मांगे.
मुंबई : मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्टोर्शन सेल ने विशाल देवराज सिंह उर्फ़ विशाल काले नाम के शख़्स को गिरफ्तार किया है. विशाल काले को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम फ़्रूट के मामले में गिरफ़्तार किया है. सूत्रों ने बताया कि विशाल ने सलीम फ़्रूट से कहा था कि वो दिल्ली में बैठे एक बड़े मंत्री का नज़दीकी है और उसने आश्वासन दिया था कि वो उसे(फ़्रूट) NIA की जांच से बचाएगा जिसके लिए उसने फ़्रूट से 50 लाख रुपए मांगे.
सूत्रों ने दावा किया है कि फ़्रूट ने विशाल को 50 लाख रुपए दिए और फिर उसने फ़्रूट को आगे की डील के लिए दिल्ली भी बुलाया था. जिसके बाद फ़्रूट को कुछ दिन तक दिल्ली में रहने को कहा गया और फिर उसने फ़्रूट को कहा कि तुम यहां से मुंबई चले जाओ तुम्हें NIA अब गिरफ़्तार नहीं करेगी. इस बात की जानकारी NIA को मिली. एनआईए की नज़र फ़्रूट पर कई दिनों से थी जिसके बाद NIA ने फ़्रूट के साथ-साथ विशाल को भी हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद फ़्रूट को गिरफ़्तार कर किया और विशाल को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया.
एनआईए ने अपनी FIR में बताया कि दाऊद इब्राहिम ने भारत को दहलाने के लिए एक स्पेशल यूनिट बनाई है जिसने भारत के बड़े नेता और व्यापारियों को निशाना बनाने की तैयारी की है. ऐसा करके वो लोग देश की राजधानी दिल्ली और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत दूसरे शहरों में हिंसा फैलाना चाहता है. NIA ने ये मामला दाऊद इब्राहिम, अनिस इब्राहिम शेख़, छोटा शकील, ज़ावेद पटेल उर्फ़ ज़ावेद चिकना, टाइगर मेमन के ख़िलाफ़ दर्ज किया है.
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List