शिंदे गुट के सांसद प्रतापराव जाधव ने दी आदित्य ठाकरे को चुनौती कहा...यह करो, तब खुदकी की सही जगह का पता चलेगी

Shinde faction MP Prataprao Jadhav challenged Aaditya Thackeray, said… do this, then your right place will be known

शिंदे गुट के सांसद प्रतापराव जाधव ने दी आदित्य ठाकरे को चुनौती कहा...यह करो, तब खुदकी की सही जगह का पता चलेगी

पिछले कुछ महीनों से महाराष्ट्र की राजनीती में कई बड़े बदला आये है। एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना विधायकों और सांसदों के विद्रोह के बाद शिवसेना दो गुटों में बंट गई। इसके बाद से रोज ठाकरे और शिंदे समूह के नेता एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।

महाराष्ट्र : पिछले कुछ महीनों से महाराष्ट्र की राजनीती में कई बड़े बदला आये है। एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना विधायकों और सांसदों के विद्रोह के बाद शिवसेना दो गुटों में बंट गई। इसके बाद से रोज ठाकरे और शिंदे समूह के नेता एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।

अब शिंदे समूह के सांसद प्रतापराव जाधव ने आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा है। सांसद जाधव ने आदित्य ठाकरे को विधायक से इस्तीफा देकर उपचुनाव में खड़े होने की चुनौती दी है। अब यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।

Read More महाराष्ट्र की नवगठित महायुति सरकार के मंत्रिमंडल में विभाग बंटने के बाद भी छिड़ेगी रार… भिड़ेगी बीजेपी-एनसीपी?

सांसद ने कहा, आदित्य ठाकरे को पता चलेगा कि किसी के पीछे जनता की राय कितनी है। सांसद प्रतापराव जाधव ने चुनौती दी है कि उन्हें अपने विधायक से इस्तीफा देकर उपचुनाव लड़ना चाहिए।

Read More संजय राउत ने बताई पूर्व सीएम के बार-बार बीमार पड़ने की वजह, फडणवीस ने शिंदे पर किया काला जादू...!

उस वक्त आदित्य ठाकरे बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को लेकर चुनाव में उतरे थे। इतना ही नहीं बल्कि जाधव ने ठाकरे पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि इसे भुलाया नहीं जाएगा। 

Read More मुंबई महानगरपालिका का चुनाव अकेले लड़ सकती है शिवसेना यूबीटी 

इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे बोलते हुए जाधव ने कहा कि हमें कभी उद्धव ठाकरे के साथ तस्वीर लेने को नहीं मिला, क्योंकि उन्हें समय नहीं मिलता था। अब कोई भी ड्राइवर मातोश्री जाकर सेल्फी लेता है, कमाल है।

Read More मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में अनंत अंबानी से मुलाकात कर उन्हें प्रयागराज महाकुंभ का निमंत्रण दिया

सांसद जाधव ने कहा है कि अगर ऐसा पहले होता तो शिवसेना पहली पार्टी होती। शिंदे के समूह में शामिल होने के बाद जाधव सीधे ठाकरे पर निशाना साध रहे हैं। इस तरह आये दिन महाराष्ट्र में सियासी माहौल गर्म बना हुआ है।