नरेश म्हस्के दिवा को सिंगापूर बनाने के बयान पर फंसे बुरा ... बीजेपी और मनसे ने लिया आड़े हाथ
Naresh Mhaske stuck on the statement of making Diva Singapore bad ... BJP and MNS took a dig
शिंदे गुट के प्रवक्ता नरेश म्हस्के द्वारा दिवा को सिंगापुर बनाने के बयान को लेकर अब वे बीजेपी के निशाने पर आ गए है। साथ ही बीजेपी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे पर भी हमला बोलते हुए कहा कि दिवा में डंपिंग ग्राउंड लाकर यहाँ के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ उनके पार्टी के नगरसेवकों ने की।
ठाणे : शिंदे गुट के प्रवक्ता नरेश म्हस्के द्वारा दिवा को सिंगापुर बनाने के बयान को लेकर अब वे बीजेपी के निशाने पर आ गए है। साथ ही बीजेपी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे पर भी हमला बोलते हुए कहा कि दिवा में डंपिंग ग्राउंड लाकर यहाँ के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ उनके पार्टी के नगरसेवकों ने की। यहाँ पर पिछले दो दशक से शिवसेना के नगरसेवक चुनकर आ रहे है। लेकिन ढांचागत सुविधाएं से आज तक दिवा वासी महरूम है।
ज्ञात हो कि बालासाहेब की शिवसेना अर्थात शिंदे गुट शिवसेना के प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने दिवा महोत्सव के समापन कार्यक्रम में घोषणा की थी कि वह दिवा शहर को सिंगापुर बनाएंगे। इस वक्तव्य के बाद बीजेपी ने सोशल मीडिया पर दिवा को हो रही असुविधाओं के फुटेज भेजकर नरेश म्हस्के की आलोचना शुरू कर दी है।
दिवा में बीजेपी के शहर अध्यक्ष रोहिदास मुंडे पर आरोप लगाते हुए नरेश म्हस्के से पूछा है कि दिमाग ठिकाने पर है क्या साथ ही मुंडे ने कहा कि पिछले 25 सालों से सत्ता सुख भेज रही शिवसेना ने हमेशा से ही दिवा वासियों को विकास के नाम पर बरगलाया है। मुंड़े ने मनाग की है कि उन्हें दिवा को सिंगापूर का सपना न दिखाया जाए बल्कि ठाणे शहर की तरह सुविधा मिल जाए वहीं दिवा वासियों के लिए अच्छा है।
साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे पर भी क्लस्टर योजना के मुद्दे पर आरोप लगाया है। मुंडे ने सांसद शिंदे को आश्वासनों का गाजर थामने वाला सांसद करार देते हुए कहा कि दिवा में क्लस्टर योजना लागू करने के बात कहने वाले जहाँ वे रहते है उस किसन नगर परिसर के नागरयकों को पिछले 15 सालों से क्लस्टर का गाजर देते आ रहे है लेकिन अब तक प्रत्यक्ष रूप से कलस्टर की एक भी ईंट नहीं रखी गई। तो ऐसे में दिवा इतनी जल्दी क्लस्टर कैसे आ सकता है।
गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले ठाणे में बीजेपी के पदाधिकारी की पिटाई के बाद की गई शिकायत के आधार पर शिंदे गुट के पूर्व नगरसेवकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। अब दिवा में भी बीजेपी और शिंदे गुट का टकराव जनता के सामने आने लगा है क्योंकि बीजेपी सीधे तौर पर एकनाथ शिंदे और सांसद पुत्र श्रीकांत शिंदे पर भी आरोप लगा रही है।
मनसे विधायक राजू पाटिल ने नरेश म्हस्के पर तंज कसते हुए कहा, दिवा को सिंगापुर क्या बनाएंगे? इन सबने मिलकर वासेपुर बना दिया है। राजू पाटिल ने म्हस्के के वक्तव्य को बहुत ही हास्यास्पद करार देते कहा कि म्हस्के खुद ठाणे के ढाई साल महापौर थे। कई वर्षों से उनकी पार्टी की महानगरपालिका पर सत्ता है।
पिछले दो दशक से उनके ही पार्टी के नगरसेवक यहाँ पर चुने जा रहे है और दिवा के पूर्व नगरसेवक रमाकांत मढ़वी को उपमहापौर भी बनाया गया। लेकिन यह दिवा वासियों का अभाग्य है कि दिवा का विकास नहीं हो पाया है। इसलिए दिवा को सिंगापुर बनाने की भाषा करने वाले लोगों को इस बार दिवा कर जरूर महानगरपालिका चुनाव में सबक सिखाएंगे।

