बदलापुर: यूट्यूब पर वीडियो देखकर एक पढ़ा-लिखा युवक बना चेन स्नेचर, फिल्मी स्टाइल में करता था स्नेचिंग, चढ़ा पुलिस के हत्थे
Badlapur: An educated youth became a chain snatcher after watching a video on YouTube, used to do snatching in filmy style, got caught by the police
बदलापुर पूर्व पुलिस ने बदलापुर में महिलाओं के गले से सोने की चेन खींचकर लूटपाट करने वाले प्रवीण पाटिल नामक एक चेन स्नेचिंग के आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी पढ़ा लिखा युवक है व उसने यूट्यूब पर लूटपाट के वीडियो देखकर उसने यह रास्ता अख्तियार किया था। पिछले 15 से 20 दिनों में इस युवक ने सोने की चेन को लूटने की 5 वारदातों को अंजाम दिया था।
बदलापुर: बदलापुर पूर्व पुलिस ने बदलापुर में महिलाओं के गले से सोने की चेन खींचकर लूटपाट करने वाले प्रवीण पाटिल नामक एक चेन स्नेचिंग के आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी पढ़ा लिखा युवक है व उसने यूट्यूब पर लूटपाट के वीडियो देखकर उसने यह रास्ता अख्तियार किया था। पिछले 15 से 20 दिनों में इस युवक ने सोने की चेन को लूटने की 5 वारदातों को अंजाम दिया था। आम तौर पर सोने की चेन खींचने वाले लुटेरे दोपहिया वाहन पर सवार दो युवक होते हैं, लेकिन प्रवीण पाटिल लूट की घटना को अकेले की अंजाम देता था।
फिल्मी स्टाइल में करता था स्नेचिंग
प्रवीण नाम से ही नहीं स्नेचिंग में भी प्रवीण था। वह अकेले पैदल जा रही महिला का पीछा कर यह युवक अपना शिकार बनाता था। एक हाथ से बाइक चलाता था और दूसरे हाथ से सोने की चेन खींचता यह सब वह फिल्मी स्टाइल जैसा करता था। प्रवीण प्रभाकर पाटिल कर्जत तालुका के शेलु का रहने वाला है। पुलिस जांच में पता चला कि वह अपनी बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगता था और सोने की चेन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने उससे पांच अपराध सुलझाए हैं, जिनमें बदलापुर पूर्व में चेन चोरी के 2 मामले और पश्चिम में 3 मामले शामिल है।
2 लाख 27 हजार के आभूषण बरामद
पुलिस ने उस युवक के पास से 2 लाख 27 हजार रुपए कीमत के 45 ग्राम सोने के आभूषण भी जब्त किए हैं। ऐसी जानकारी पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे ने दी है। बदलापुर पूर्व पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किरण बलवाडकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक (अपराध) राजेश गज्जल मामले की जांच कर रहे है।
बदलापुर पुलिस ने दी जानकारी
बदलापुर पूर्व में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे ने उक्त जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त शैलेश काले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किरण बलवाडकर, पुलिस निरीक्षक राजेश गज्जल, पुलिस उपनिरीक्षक गोविंद चव्हाण, प्रशांत थिटे और अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
Comment List