शिवसेना के उद्धव गुट और एकनाथ शिंदे गुट ने हाजी मलंग दरगाह पर आरती की

Shiv Sena's Uddhav faction and Eknath Shinde faction performed aarti at Haji Malang Dargah

शिवसेना के उद्धव गुट और एकनाथ शिंदे गुट ने हाजी मलंग दरगाह पर आरती की

कल्याण : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज माघी पूर्णिमा के अवसर पर कल्याण के मलंग किले स्थित हाजी मलंग दरगाह में आरती कि.  इस आरती की शुरुआत आनंद दीघे ने की थी।

ठाणे के शिवसैनिकों का दावा है कि हाजी मलंग किले का नाम श्रीमलंग है और वहां कोई दरगाह नहीं है बल्कि वह स्थान नवनाथ देव का पूजा स्थल है।  तो यह आंदोलन आनंद दीघे के समय से चला आ रहा है और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इसका नेतृत्व कर रहे हैं।  आज एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार इस हाजी मलंग दरगाह पर पहुँचे ।  

Read More महाराष्ट्र : यात्रियों को बड़ी खुशखबरी;1300 से अधिक नई बसें शामिल करने का फैसला

इसलिए हाजी मलंग किले पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था ।  आज ठाकरे गुट के राजन विचारे और विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अम्बादास दानवे भी हाजी मलंग  दरगाह पर आरती की ।

Read More मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में तापमान और गिरेगा

इस बीच मुस्लिम और दूसरे समाज हाजी मलंग का उर्स बड़ी उत्सा के साथ बना रहे है । जब लोगो ने हमने जानना चाह लोगो का कहना है वह राजनीति से दूर है  हमे इससे कुछ मतलब नही या सिर्फ एक पोलिटिकल स्टंट है अपनी राजनीति चमकाने का । हाजी मलंग दरगाह पर हिन्दू मुस्लिम और दूसरे समाज के लोगो कि असता है ।

Read More संजय राउत ने बताई पूर्व सीएम के बार-बार बीमार पड़ने की वजह, फडणवीस ने शिंदे पर किया काला जादू...!

 

Read More शिवसेना (UBT)ने बताया अबू आजमी की पार्टी भाजपा की ‘बी टीम’ की तरह काम कर रही है