BEST चलाने जा रही देश की पहली एसी डबल डेकर बस... बैटरी से चलने वाली इस बसों की जानें खूबियां
BEST is going to run the country's first AC double decker bus... Know the features of this battery operated bus

देश की पहली एसी डबल डेकर बस जल्द ही सेवा में शामिल होने जा रही है। इसे पुणे की ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) की ओर से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल चुका है। स्विच नाम की कंपनी द्वारा बनाई गई यह बस अगस्त 2022 में ही आ चुकी थी। सेवा में शामिल करने से पहले इसके लिए ARAI की मंजूरी की ज़रूरत होती है। ये बस रविवार शाम मुंबई पहुंची है। सूत्रों के अनुसार, पहली सर्विस एकाध सप्ताह में ही शुरू हो जाएगी।
मुंबईः देश की पहली एसी डबल डेकर बस जल्द ही सेवा में शामिल होने जा रही है। इसे पुणे की ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) की ओर से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल चुका है। स्विच नाम की कंपनी द्वारा बनाई गई यह बस अगस्त 2022 में ही आ चुकी थी। सेवा में शामिल करने से पहले इसके लिए ARAI की मंजूरी की ज़रूरत होती है। ये बस रविवार शाम मुंबई पहुंची है। सूत्रों के अनुसार, पहली सर्विस एकाध सप्ताह में ही शुरू हो जाएगी।
हैदराबाद स्थित स्विच कंपनी ने बताया कि अब तक ARAI की मंज़ूरी का ही इंतज़ार था। अब पहले चरण में जल्द ही दस बसों को मुंबई भेजा जाएगा। इस मॉडल का नाम Switch EiV22 है, जिसमें 231 kWh की बैटरी है और एक चार्ज में 250 किमी तक चलने की क्षमता है। बस की ऑपरेशनल क्षमता 180 किमी तक मानी जा रही है, क्योंकि सर्विस के दौरान सड़क की गुणवत्ता, ट्रैफिक और मौसम जैसे कई कारक शामिल होते हैं। 45 मिनट की चार्जिंग में बस 100 किमी तक दौड़ सकती है, जबकि फुल चार्जिंग में 80 मिनट लगते हैं। बस की बॉडी एल्युमीनियम से बनी है। एक बस की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है, जिसमें 90 लोग यात्रा कर सकते हैं।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List