मुंबई में काला पानी मनपा दे रही लोगों को दूषित पानी
Black water in Mumbai, Municipal Corporation is giving contaminated water to the people
2.jpeg)
मुंबई: मनपा भी मुंबईकरों को ‘काला पानी’ की सजा दे रही है। दरअसल, बोरीवली के कुछ इलाके में काफी लोगों के नल से काला पानी आ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मनपा उन्हें ऐसे पानी का इस्तेमाल करके बीमार होने की सजा दे रही है।
बता दें कि बोरीवली पश्चिम के एकसार रोड, एकसार डोंगरी में नल में गटर का पानी आ रहा है। जब इस संवाददाता ने खुद इलाके में जाकर ग्राउंड रियलिटी चेक किया तो यह सच्चाई सामने आई। साफ पानी की जगह नल से गटर से दुर्गंध युक्त पानी आ रहा था। लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे इस खिलवाड़ के कारण स्थानीय नागरिकों में भारी रोष है। एक्सर डोंगरी इलाके के लोग यह दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।
लोग शिकायत कर-करके परेशान हो चुके हैं। लोगों को अपनी जान की चिंता सताने लगी है। पानी का जो टैंकर आता है वो भी नाले के गंदे पानी से भरा हुआ आता है।
पानी नहीं मिलने पर लोगों को पानी भरने के लिए एक कुएं पर जाना पड़ता है, पर वहां भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि बहुत से लोगों को पानी नहीं मिल पाता है। लोगों के बार-बार शिकायत करने पर भी मनपा अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आती है।
इस इलाके के लोग पिछले कई वर्षों से पानी की यह समस्या झेल रहे हैं। इस पहाड़ी इलाके में पानी इतने धीमे दबाव से आता है कि वह ऊपर नहीं चढ़ पाता है। इस कारण लोगों को पहाड़ियों के नीचे पानी लेने जाना पड़ता है।
बोरीवली में एकसार डोंगरी के लोग वर्षों से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। क्षेत्र में भाजपा के जनप्रनिनिधि सिर्फ दिखावे के लिए हैं। उन्हें जनता की शिकायतों से कोई मतलब नहीं है। स्थानीय निवासी दीपक महादेव ने बताया कि इस पानी से काफी दुर्गंध आती है। नीचे जाकर पानी भरना पड़ता है। गर्भवती महिला, बुजुर्ग आदि पानी लेने नहीं जा सकते। गए तो पहाड़ से गिरने का डर होता है। हमारी सिर्फ इतनी मांग है कि हमें साफ पानी दिया जाए। घर में सात लोगों का परिवार कैसे रहेगा।
एक नागरिक रमेश पटेल ने कहा कि पानी की समस्या की वजह से हमारी शादी भी नहीं हो रही। पानी की इस बुरी स्थिति को देखकर कोई हमें अपनी लड़की नहीं देना चाहता। हमारी मां उम्रदराज है, वो पानी का डिब्बा नहीं उठा पाती। दिनेश बालगुडे नाम के एक रहिवासी ने बताया कि हम मनपा अधिकारी के पास जाते हैं, लेकिन वो कुछ नहीं बोलते। पानी के चक्कर में हमारे बच्चे नहीं पढ़ पाते हैं, परीक्षा नजदीक है। स्थानीय निवासी किरण पवार ने कहा कि गटर भी खुला रहता है। मनपा वाले कभी नहीं साफ करवाते। पानी के लिए कहीं मोटर भी नहीं है। जब चुनाव आता है, तब विभिन्न दलों के नेता वोट मांगने आते हैं, समस्या के सामाधान का वादा करते हैं, लेकिन उसके बाद हमें कोई पूछने नहीं आता है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpeg)
Comment List