मुंबई के लोकल ट्रेन में शख्स का खतरनाक स्टंट....सोशल मीडिया पर लाइक्स के लिए लगा दी जान की बाजी
Man's dangerous stunt in Mumbai's local train... put his life on the line for likes on social media
मुंबई से अपनी सेल्फी लेने के चक्कर में एक यात्री ट्रेन के गेट से बाहर निकलकर फोटो खींचा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से शेयर किया जा रहा है.
मुंबई : सोशल मीडिया की लाइक्स की दुनिया में लोग कई अतरंगी काम करते है. इंस्टाग्राम या फेसबुक पर अपनी फोटो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स लाने के लिए लोग अनोखे करतब या पोज़ करते है. लेकिन कई बार लाइक्स की होड़ में लोग अपनी जान भी जोखिम में डाल देते हैं. ऐसे ही एक मामला आया है मुंबई से अपनी सेल्फी लेने के चक्कर में एक यात्री ट्रेन के गेट से बाहर निकलकर फोटो खींचा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से शेयर किया जा रहा है.
वीडियो में एक यात्री चलती ट्रेन से बाहर झूलता नज़र आ रहा हैं. 15 सेकंड के इस वीडियो में वो व्यक्ति फ़ोन हाथ में लिए हुए नजर आ रहा हैं. मुंबई मैटर्स नाम के ट्विटर हैंडल ने यह वीडियो शेयर की है. वीडियो के साथ लिखा हुआ हैं, "मौत को मात देने वाली सेल्फी. असली पागलपन, जान को खतरा. तेज रफ्तार #MumbaiLocal ट्रेन से लटककर सेल्फी लेना.
मुंबई में AC लोकल क्यों जरूरी है, इसका एक और कारण है." वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी शेयर कर रहे हैं. यूजर्स इन यात्रिओं की निंदा करते हुए इन पर कार्यवाही करने के सुझाव दे रहे है. एक ने चिन्ता जताई की युवाओं में अब ऐसे सेल्फी लेने का ये नया ट्रेंड शुरू हो गया है.
इससे पहले भी मुंबई लोकल ट्रेन से मनचले यात्रियों के स्टंट के वीडियो वायरल हुए हैं . इसमें एक युवक मुंबई की लोकल ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा होकर स्टंट कर रहा था. युवक लोकल ट्रेन के दरवाजे पर ईयरफोन लगाए दरवाजे पर लगे पोल को पकड़ कर झूलता है . कभी दोनों पैर उसके ऊपर कर लेता है. बता दें कि पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

