महाराष्ट्र के किसान का छलका दर्द... 70 किमी की यात्रा और 512 किलो प्याज की कीमत सिर्फ 2 रुपए !
The pain of the farmer of Maharashtra... 70 km journey and the cost of 512 kg onion is only 2 rupees!

महाराष्ट्र भर में जहां प्याज के दाम गिर रहे है वही सोलापुर में भी एक किसान इसकी चपेट में आया है. किसान हैरान हैं क्योंकि दिन-रात मेहनत कर उगाई 512 किलो प्याज की कीमत महज 2 रुपये है. सोलापुर जिले के बार्शी तहसील के बोरगांव (झाडी) गांव के किसान राजेंद्र तुकाराम चव्हाण ने अपने 2 एकड़ खेत में प्याज की खेती की थी. राजेंद्र चव्हाण ने 17 फरवरी, 2023 को सोलापुर के सूर्या ट्रेडर्स मे दस बोरी प्याज लेकर गए. 10 बोरी प्याज का वजन 512 किलो था.
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र भर में जहां प्याज के दाम गिर रहे है वही सोलापुर में भी एक किसान इसकी चपेट में आया है. किसान हैरान हैं क्योंकि दिन-रात मेहनत कर उगाई 512 किलो प्याज की कीमत महज 2 रुपये है. सोलापुर जिले के बार्शी तहसील के बोरगांव (झाडी) गांव के किसान राजेंद्र तुकाराम चव्हाण ने अपने 2 एकड़ खेत में प्याज की खेती की थी. राजेंद्र चव्हाण ने 17 फरवरी, 2023 को सोलापुर के सूर्या ट्रेडर्स मे दस बोरी प्याज लेकर गए. 10 बोरी प्याज का वजन 512 किलो था.
बता दें, अपनी फसल बेचने के किसान ने 70 किमी की यात्रा की थी. लेकिन प्याज के दाम गिरने से किसान को महज 1 रुपये किलो के दाम से सिर्फ 512 रुपये मिले. मगर ट्रान्सपोर्टेशन, मजदूरी के पैसे काटने के बाद महज दो रुपए ही रह गए. कृषि उपज मंडी समिति के व्यापारी सूर्या ट्रेडर्स ने राजेंद्र चव्हाण को ईन दो रुपये का चेक दिया. पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने सोशल मीडिया पर राजेंद्र चव्हाण का यही दर्द बयां किया.
उन्होंने राज्य सरकार की भी आलोचना करते हुए सवाल किया कि एक व्यापारी को दो रुपये का चेक देते हुए उन्हें शर्म कैसे नहीं आई. अपनी फसल बेचने के लिए 70 किमी की यात्रा करने के बाद महाराष्ट्र के एक किसान को 512 किलो प्याज के बदले में सिर्फ 2 रुपये की कमाई हुई है. राजेंद्र तुकाराम चव्हाण (58) - महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के बोरगाँव गाँव के एक किसान ने टीओआई को बताया कि, "मुझे प्याज के लिए 1 रुपये प्रति किलो मिला. एपीएमसी व्यापारी ने 512 रुपये की कुल राशि से 509.50 रुपये परिवहन शुल्क, हेड-लोडिंग और वजन शुल्क की कटौती की," उन्होंने आगे बताया कि, पिछले साल उनका शुद्ध लाभ 20 रुपये प्रति किलोग्राम था.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List