महाराष्ट्र के पुणे में बदमाश से भिड़ गई 10 साल की बच्ची... दादी की बचाई जान!

A 10-year-old girl clashed with a miscreant in Pune, Maharashtra... saved her grandmother's life!

महाराष्ट्र के पुणे में बदमाश से भिड़ गई 10 साल की बच्ची... दादी की बचाई जान!

महाराष्ट्र के पुणे शहर में चेन स्नैच करने आया शख्स खुद बुजुर्ग महिला और 10 साल की बच्ची से पिट-पिटाकर भाग गया. चेन स्नैच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना पुणे के शिवाजीनगर के मॉडल कॉलोनी की है जहां बुधवार रात करीब 8 बजे एक बुजुर्ग महिला अपनी 2 पोतियों के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान स्कूटी पर सवार एक शख्स बुजुर्ग महिला के पास रुकता है और कहीं का पता पूछने लगता है.

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के पुणे शहर में चेन स्नैच करने आया शख्स खुद बुजुर्ग महिला और 10 साल की बच्ची से पिट-पिटाकर भाग गया. चेन स्नैच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना पुणे के शिवाजीनगर के मॉडल कॉलोनी की है जहां बुधवार रात करीब 8 बजे एक बुजुर्ग महिला अपनी 2 पोतियों के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान स्कूटी पर सवार एक शख्स बुजुर्ग महिला के पास रुकता है और कहीं का पता पूछने लगता है.

जैसे ही बुजुर्ग स्कूटी सवार के करीब जाती है वैसे ही शख्स महिला के गले पर झप्पटा मारकर चेन खींचने का प्रयास करता है.  बुजुर्ग महिला इसी बीच आरोपी शख्स का हाथ पकड़ लेती है और उसे मारने लगती है. वहीं, बुजुर्ग महिला के साथ खड़ी 10 साल की बच्ची भी आरोपी पर तूट पड़ती है और हाथ में लिए बैग से मारने लगती है. वहीं, आरोपी शख्स खुद को घिरता देख मौके से फरार हो गया. सोशल मीडिया पर घटना की वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है.

Read More महाराष्ट्र में अब मंदिरों की तरह मस्जिद और चर्च भी सरकार के नियंत्रण में आ सकते हैं - राहुल नार्वेकर

 

Read More पुणे: युवक का मोबाइल छीनने और उसे 300 मीटर तक घसीटने के आरोप में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज