विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी ने जारी की पहली लिस्ट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने चुनाव के लिए पहली लिस्ट में पांच उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इनमें धनंजय मुंडे (परली), संदीप क्षीरसागर (बीड), विजय सिंह पंडित (गेवराई), प्रकाश सोलंकी (माजलगांव) और नमिता मूंदड़ा (काईज) को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले ही शरद पवार ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. परली में धनंजय मुंडे का सामना उनकी चचेरी बहन और बीजेपी की नेता पंकजा मुंडे से हो सकता है. पंकजा मुंडे ने 2014 के विधानसभा चुनाव में परली से धनंजय को 25,895 मतों से हराया था.
वहीं बीड में चाचा और भतीजे के बीच लड़ाई होने की संभावना है. एनसीपी ने शिवसेना नेता और राज्य सरकार में मंत्री जयदत्त क्षीरसागर के भतीजे संदीप क्षीरसागर को टिकट दिया है. जयदत्त ने हाल ही में शिवसेना में शामिल होने के लिए एनसीपी छोड़ी थी.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी और कांग्रेस 125-125 सीटों पर लड़ेंगी. जबकि 38 सीटें सहयोगी पार्टी के खाते में गई हैं. एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन को उम्मीद है कि इस बार उनका प्रदर्शन 2014 के मुकाबले अच्छा होगा. 2014 के चुनाव में, बीजेपी ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 122 सीटों पर कब्जा जमाया था, जबकि शिवसेना को 62 सीटें मिली थीं. कांग्रेस और एनसीपी को क्रमश: 42 और 41 सीटों के साथ संतुष्ट होना पड़ा था.
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List