यवतमाल में बेमौसम बारिश का कहर... जनजीवन प्रभावित, किसानों की फिर बढ़ी चिंता
Unseasonal rain wreaks havoc in Yavatmal, life affected, farmers worried again

पिछले कुछ वर्षों से मौसम के बदलाव से प्राकृतिक संतुलन खराब हो गया है. चिलचिलती धूप में भी बेमौसम बारिश का प्रमाण बढ़ गया है. इस वर्ष के ग्रीष्मकाल में चिलचिलाती धूप और शाम को ओलावृष्टि के साथ बेमौसम बारिश का समीकरण बन गया है. इस बदलते मौसम की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है.
यवतमाल : बदलते मौसम व प्राकृतिक आपदा की वजह से किसानों के हाल-बेहाल हो रहे हैं. ऐसे में शुक्रवार की शाम को जिले में तीसरी बार बेमौसम की बारिश ने अपना कहर बरपाया है. इसमें 848 हेक्टेयर पर फसलों का नुकसान हुआ है. 88 मकानों को क्षति पहुंची है. साथ ही पोल्ट्री फार्म में 700 से अधिक मुर्गियों की मौत की खबर हैं. दारव्हा, पुसद, केलापुर, महागांव तहसीलों में किसानों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.
पिछले कुछ वर्षों से मौसम के बदलाव से प्राकृतिक संतुलन खराब हो गया है. चिलचिलती धूप में भी बेमौसम बारिश का प्रमाण बढ़ गया है. इस वर्ष के ग्रीष्मकाल में चिलचिलाती धूप और शाम को ओलावृष्टि के साथ बेमौसम बारिश का समीकरण बन गया है. इस बदलते मौसम की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है.
इस बेमौसम बारिश के कहर का किसानों को सामना करना पड़ रहा है. इस वर्ष के ग्रीष्मकाल में लगातार तीसरी बार बेमौसम बारिश का सामना किसानों को करना पड़ा है. शुक्रवार की शाम को यवतमाल, महागाव, पुसद, दारव्हा, केलापुर इन तहसीलों में ओलावृष्टि के साथ दमदार बारिश हुई. तूफान की वजह से पुसद तहसील के येहला, पिंपलगांव, बेलोरा, पांढुर्णा व महागांव तहसील के कलगांव गूंज सवाना, मोरथ, वरोडी, फूलसावंगी, वागद इजा, काली दौलत समेत अन्य इलाकों के किसानों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ हैं. अनेक इलाकों में पेड़ गिर गए हैं और बिजली आपूर्ति बंद पड़ी थी.
कुछ इलाकों के मार्ग भी बंद हुए थे. इस बेमौसमी बारिश की वजह से गेंहू, आम, ज्वारी, मूंग, केला, संतरा, बाजरी, तील, तरबूज, समेत सब्जी फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. जिले में शुक्रवार की शाम 4.10 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसमें कई जगह पर तूफान की वजह ओर ओलावृष्टि से आवास समेत खेती फसलों का नुकसान हुआ हैं. इसमें महागांव तहसील में सबसे ज्यादा 715 हेक्टेयर पर फसल का नुकसान हुआ है. पुसद तहसील में 102 हेक्टेयर, दारव्हा में 40 हेक्टेयर, केलापुर 31 हेक्टेयर पर फसल का नुकसान हुआ है. 4 जगहों पर कुल 88 आवास को क्षति पहुंची है.
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List