श्वेता मेनन बिग बी से शादी करना चाहती थीं... महज 10 साल की उम्र में ऐसे किया था मोहब्बत का इजहार
Shweta Menon wanted to marry Big B... At the age of just 10, she expressed her love like this

23 अप्रैल 1974 के दिन चंडीगढ़ में जन्मी श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्मों से की थी. वह बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आईं और सुनील शेट्टी की फिल्म पृथ्वी से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
कहने को वह किसी का भाई किसी की जान यानी सलमान खान की फिल्म बंधन में नजर आ चुकी हैं, लेकिन लोग उनके फैसलों की वजह से उन्हें ज्यादा पहचानते हैं. दरअसल, आज हम एक्ट्रेस श्वेता मेनन के बारे में बात कर रहे हैं, जिनका आज जन्मदिन है. बात बोल्ड सीन की हो या फिल्मों के चयन की, श्वेता के हर फैसले ने हैरान किया. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि महज 10 साल की उम्र में ही श्वेता ने बिग बी यानी अमिताभ बच्चन को प्रपोज कर दिया था.
23 अप्रैल 1974 के दिन चंडीगढ़ में जन्मी श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्मों से की थी. वह बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आईं और सुनील शेट्टी की फिल्म पृथ्वी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने हिंदी की करीब 30 फिल्मों में काम किया. बता दें कि श्वेता ने दो शादी कीं. उनकी पहली शादी बॉबी भोंसले से हुई थी, जो 2007 में टूट गई. इसके बाद उन्होंने श्रीवाल्सन मेनन के साथ घर बसाया.
श्वेता फिल्मों में बोल्ड सीन की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहीं, लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा उस वक्त बटोरी, जब वह कालीमन्नू नाम की फिल्म में काम कर रही थीं. दरअसल, उस वक्त उन्होंने अपनी बेटी के जन्म यानी डिलीवरी को लाइव शूट कराया था, जो कि फिल्म के लिए किया गया था. यह डिलीवरी मुंबई के नानावती अस्पताल में हुई थी. बता दें कि जब श्वेता पांच महीने की गर्भवती थीं, उस वक्त से ही इस सीन की शूटिंग की तैयारी शुरू कर दी गई थी.
बता दें कि श्वेता ने 2013 के दौरान कांग्रेस के तत्कालीन सांसद एन पीतांबर कुरुप पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था. श्वेता का आरोप था कि कोल्लम में एक कार्यक्रम के दौरान पीतांबर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. हालांकि, पीतांबर के माफी मांगने पर श्वेता ने केस वापस ले लिया था. उन्होंने कहा था कि अपने पिता, पति और गुरु से बात करने के बाद मैंने यह फैसला लिया था.
अब हम आपको उस किस्से से रूबरू कराते हैं, जब श्वेता ने बिग बी को प्रपोज कर दिया था. उस वक्त वह महज 10 साल की थीं. दरअसल, यह बात उस दौर की है, जब इंदिरा गांधी की अस्थियां विसर्जित करने के लिए राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन इलाहाबाद आने वाले थे. श्वेता ने बताया था, 'जब मुझे इस बात की जानकारी मिली तो मैंने अपने पापा से कार्यक्रम में जाने की बात कही.
दरअसल, मेरे पास एयरफोर्स में अफसर थे, लेकिन उन्होंने मुझे साफ इनकार कर दिया. कार्यक्रम वाले दिन मैं सुबह-सुबह उठी और बिना ब्रश किए कार्यक्रमस्थल पर पहुंच गई. वहां मैं अमिताभ बच्चन के पास पहुंची और उनसे बोली कि मुझसे शादी कर लो. मैं तुमसे प्यार करती हूं. उस वक्त मेरे पिता बेहद गुस्से में थे. इसके बाद एयरफोर्स का एक अन्य अधिकारी मेरे पास आया और मुझे वहां से ले गया.'
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List