केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल को मिला JMM का साथ, हेमंत सोरेन बोले- देश की ताकत पर ये बड़ा प्रहार

Kejriwal got the support of JMM against the ordinance of the Center, Hemant Soren said - this is a big attack on the strength of the country

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल को मिला JMM का साथ, हेमंत सोरेन बोले- देश की ताकत पर ये बड़ा प्रहार

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। दिल्ली के सीएम केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ विभिन्न दलों से समर्थन जुटा रहे हैं। वह राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम चला रहे हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। दिल्ली के सीएम केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ विभिन्न दलों से समर्थन जुटा रहे हैं। वह राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम चला रहे हैं।

इनके अलावा, मौके पर झारखंड से राज्यसभा सदस्य महुआ माजी , दिल्ली से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह एवं राघव चड्डा, दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना एवं दिल्ली विधानसभा के सदस्य विनय मिश्रा भी उपस्थित रहे। 

Read More अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज... दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर की कार्रवाई

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, Modi सरकार की तानाशाही Ordinance के ख़िलाफ़ है। इस अध्‍यादेश के खिलाफ झारखंड के लोगों का दिल्‍ली को समर्थन मिला है। उन्‍होंने दिल्ली की सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र सरकार के अध्यादेश पर कहा, आज हेमंत सोरेन से लंबी चर्चा हुई। उन्होंने हमें संसद के अंदर और संसद के बाहर पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है। मैं सभी पार्टियों से अनुरोध करता हूं कि जब संसद में ये अध्यादेश आए तब इसका विरोध करें।

Read More केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को दी सौगात तो सीएम फडणवीस ने जताया आभार...

02_06_2023-jharkhand_news_23430206

Read More केंद्र सरकार की मदद से राज्य सरकार ने 45 रोपवे के निर्माण को मंजूरी

सीएम सोरेन ने कहा, केंद्र सरकार का अध्‍यादेश लोकतंत्र व संविधान पर प्रहार है। केंद्र सरकार संघीय ढांचे की बात करती है, लेकिन काम उल्‍टा करती है। केंद्र सरकार की जो सहयोगी सरकार नहीं है, उन सभी की वर्तमान में एक सी स्थिति है। दिल्‍ली में इन दिनों जो कुछ भी हो रहा है, वह वहां की गैर भाजपा शासित सरकार पर नहीं, बल्कि वहां की जनता, देश की जनता पर प्रहार है...Kejriwal got the support of JMM against the ordinance of the Center....

उन्‍होंने इस अध्‍यादेश पर आगे कहा, केजरीवाल जी पर जो कुछ भी थोपने का प्रयास हो रहा है, इस पर कानूनी और राजनीतिक दृष्टिकोण से लड़ने की आवश्‍यकता है। मैं चाहता हूं कि केजरीवाल जी अपनी इस मुहिम पर सफल हो।

भगवंत मान ने कहा, यह व्‍यक्तिगत समस्‍या नहीं, बल्कि लोकतंत्र की हत्‍या को बचाने का प्रयास है। अगर अभी नहीं संभले, तो आगे लोकतंत्र की अस्थियां बनेंगी। आए दिन केंद्र सरकार नई-नई चीजें थोपती रहती है। हमें लोकतंत्र को बचाने के लिए आवाज उठानी पड़ेगी। इसमें पूरे देशवासियों को साथ आना पड़ेगा। जगह-जगह लोग इस मुहिम में आगे आ रहे हैं...Kejriwal got the support of JMM against the ordinance of the Center...

उन्‍होंने आगे कहा, केंद्र की भाजपा सरकार को बहुत अहंकार है, जिसका वक्‍त आने पर कुदरत जवाब देगा। 

इसी कारण से वे ऐसे तमाम दलों का दरवाजा खटखटा रहे हैं जो केंद्र सरकार के खिलाफ उनका साथ देने को तैयार हो सके। उन्होंने कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के नेताओं से मिलकर इस मुद्दे पर समर्थन मांगा है। यही कारण है कि वह यहां आए हैं। वे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर समर्थन मांग रहे हैं...Kejriwal got the support of JMM against the ordinance of the Center...

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन
मुंबई : BMC चुनावों से पहले ट्रैफिक और सिविक मुद्दों पर चर्चा 
मुंबई : प्राइवेट वृद्धाश्रम बिना रजिस्ट्रेशन या रेगुलेशन के बढ़ते जा रहे हैं; रेगुलेट करने के लिए एक व्यापक पॉलिसी लाएगी महाराष्ट्र सरकार
पुणे : अतिरिक्त नगर आयुक्त पवनीत कौर ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, जिसमें सभी विभागों के प्रमुखों को निर्देश