दिल्ली एयरपोर्ट पर टला हादसा, लैंडिंग के दौरान इंडिगो के विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया
Accident averted at Delhi Airport...
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो के एक विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया। 11 जून को हुई इस घटना को लेकर विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए (DGCA) ने जांच के आदेश दिए है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो का एक विमान बड़े हादसे का शिकार होने से बचा। दरअसल, लैंडिंग के दौरान Indigo के एक विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया।
इस घटना को लेकर विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए (DGCA) ने जांच के आदेश दिए है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि DCGA के आदेश पर एयरलाइन ने चालक दल के सदस्यों को भी उड़ान भरने से रोक दिया है। इंडिगो ने एक बयान में घटना की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि, 11 जून को जब विमान कोलकाता से दिल्ली की ओर जा रहा था इस दौरान लैंडिंग के दौरान इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया। हालांकि, इससे कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, रनवे 27 पर पहुंचने के दौरान चालक दल ने विमान में कुछ गड़बड़ी महसूस की। डीजीसीए ने कहा कि विमान के पिछले हिस्से का निचला हिस्सा रवने की सतह से छू गया और क्षतिग्रस्त हो गया। एयरलाइन ने अब तक यह नहीं बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में कितने यात्री सवार थे।
जांच के दिए गए आदेश
डीजीसीए ने घटना का संज्ञान लेते हुए इसके जांच के आदेश दिए हैं। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच होने तक विमान के परिचालन पर रोक लगा दी गई है।
Comment List