क्रूज ड्रग्स केस: अब शाहरुख खान और आर्यन के बयान दर्ज कर सकती है CBI, समीर वानखेड़े पर 25 करोड़ रिश्वत मांगने का आरोप
Sameer Wankhede Bribery Case...
आर्यन खान को तीन अक्टूबर 2021 को कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, आर्यन पर लगे आरोपों को सही साबित करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य पेश करने में मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के नाकाम रहने पर बंबई उच्च न्यायालय ने उन्हें तीन हफ्ते बाद जमानत दे दी थी.
जहाज कॉर्डेलिया से मादक पदार्थ की जब्ती मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोन के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े द्वारा रिश्वत मांगने के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान के बयान दर्ज कर सकती है...Sameer Wankhede Bribery Case...
सीबीआई के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘हम जल्द ही आर्यन खान का बयान दर्ज करेंगे, जिन्हें एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही शाहरुख खान के बयान भी दर्ज किए जाएंगे, जिनसे वानखेड़े के इशारे पर आरोपी किरण गोसावी और सैनविल डिसूजा ने 25 करोड़ रुपये की मांग की थी. साजिश की तह तक जाने के लिए उनके बयान दर्ज करना जरूरी है.’..Sameer Wankhede Bribery Case...
सीबीआई ने एक दिन पहले ही 20 जून को रिश्वतखोरी के इस मामले के आरोपी सैनविले उर्फ सैम डिसूजा से पूछताछ की थी. एजेंसी ने डिसूजा को पिछले सप्ताह तीसरा नोटिस दिया था, जिसमें उसे पूछताछ के लिए सीबीआई के दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने को कहा गया था. डिसूजा सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी संख्या पांच के रूप में सूचीबद्ध है......Sameer Wankhede Bribery Case...
सीबीआई ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को कॉर्डेलिया क्रूज ‘मादक पदार्थ’ मामले में नहीं फंसाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता से कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ 11 मई को मामला दर्ज किया था.
वानखेड़े के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश और जबरन वसूली की धमकी के साथ ही भ्रष्टाचार-निरोधक अधिनियम के तहत रिश्वत से संबंधित प्रावधानों के लिए मामला दर्ज किया गया है. सीबीआई वानखेड़े से इस मामले में दो से तीन बार पहले ही पूछताछ कर चुकी है......Sameer Wankhede Bribery Case...
एनसीबी ने तीन अक्टूबर, 2021 को कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापे के बाद आर्यन को गिरफ्तार किया था. बंबई उच्च न्यायालय ने 28 अक्टूबर, 2021 को उन्हें जमानत दे दी थी। वह 25 दिन जेल में रहे थे. इस मामले में उस समय नया मोड़ आया, जब प्रभाकर सेल नाम के एक ‘स्वतंत्र गवाह’ ने 2021 में दावा किया कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए एनसीबी के एक अधिकारी और गवाह गोसावी समेत अन्य लोगों ने 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी. प्रभाकर की अब मौत हो चुकी है.......Sameer Wankhede Bribery Case...
प्रभाकर ने दावा किया था कि उसने गोसावी को दो अक्टूबर, 2021 की छापेमारी के बाद आर्यन खान को एनसीबी कार्यालय में लाए जाने के बाद 25 करोड़ रुपये मांगने के बारे में फोन पर डिसूजा को बताते हुए सुना था. एनसीबी ने 27 मई, 2022 को 14 आरोपियों के खिलाफ 6,000 पृष्ठीय आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें आर्यन खान को क्लीन चिट दी गई थी......Sameer Wankhede Bribery Case...
Comment List