महाराष्ट्र के अहिल्या नगर पहुंचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का अन्ना हजारे ने किया स्वागत...
Anna Hazare welcomed Chief Minister Devendra Fadnavis who reached Ahilya Nagar in Maharashtra...
फडणवीस का स्वागत करने के लिए खुद अन्ना हजारे हेलीपैड पर आए. जब फडणवीस हेलीपैड पर उतरे तब अन्ना हजारे ने गुलदस्ता देकर CM फडणवीस का स्वागत किया. फडणवीस ने झुककर अन्ना को प्रणाम किया. अन्ना ने महाराष्ट्र के सीएम को रालेगणसिद्धी आने का न्योता दिया है.
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के अहिल्या नगर में रविवार (22 दिसंबर) को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की मुलाकात हुई. सीएम देवेंद्र फडणवीस रविवार को अहिल्या नगर के दौरे पर थे. CM बनने के बाद फडणवीस का यह पहला अहमदनगर दौरा था.
फडणवीस का स्वागत करने के लिए खुद अन्ना हजारे हेलीपैड पर आए. जब फडणवीस हेलीपैड पर उतरे तब अन्ना हजारे ने गुलदस्ता देकर CM फडणवीस का स्वागत किया. फडणवीस ने झुककर अन्ना को प्रणाम किया. अन्ना ने महाराष्ट्र के सीएम को रालेगणसिद्धी आने का न्योता दिया है.
Comment List