नासिक में कार में गोमांस ले जाने के शक में युवक को पीट-पीट कर मार डाला, पुलिस ने दर्ज किया केस

Youth beaten to death on suspicion of carrying beef in car in Nashik, police registers case...

नासिक में कार में गोमांस ले जाने के शक में युवक को पीट-पीट कर मार डाला, पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस ने कार से मांस को जब्त कर लिया है. पुलिस अफसरों को कहना है कि मांस के टुकड़ों को लैब में भेजा जाएगा. पुलिस की एक टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है.

महाराष्ट्र के नासिक में कार में गोमांस ले जाने के संदेह में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम अब्दुल मजीद अंसारी है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अफसर के मुताबिक, सिन्नर घोटी हाईवे पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस की एक टीम आसपास के इलाकों में आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है....Youth beaten to death on suspicion of carrying beef in car in Nashik...

download (67)

Read More पेन ड्राइव बम से फडणवीस और शिंदे को खत्म करने की उद्धव सरकार ने रची थी साजिश... HC पहुंचा केस

घटना के बारे में बताया जाता है कि सिन्नर घोटी हाईवे पर गंभीरवाड़ी के पास अज्ञात 10 से 15 लोगों ने दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी. नाशिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नासिर शेख और उसका एक साथी अफान शेख अपनी स्विफ्ट कार में मांस लेकर मुम्बई की दिशा में जा रहे थे. मारपीट करने वालों का आरोप था कि आरोपी गाड़ी में भैंस एवं बैल का मांस लेकर जा रहे थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मांस को जब्त कर लिया गया है. उसे जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा.....Youth beaten to death on suspicion of carrying beef in car in Nashik....

Read More महाराष्ट्र : मंत्रियों में एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को शामिल नहीं किया; समर्थकों में गुस्सा

रॉड और डंडे से बोला हमला

जानकारी के मुताबिक, सिन्नर तहसील के घोटी के पास कुछ लोगों ने अफान की कार को रोक ली. उन्होंने पूछा कि कार में क्या है? आरोपियों ने कार की तलाशी ली तो उन्हें मांस मिला. इसके बाद पीड़ित युवकों से पूछने लगे कि ये मांस किसका है? इस पर जबकर दोनों के बीच विवाद हुआ. देखते ही देखते रॉड और डंडे से दोनों पर हमला बोल दिया.....Youth beaten to death on suspicion of carrying beef in car in Nashik...

Read More जुन्नार तहसील के एलेफ़टा इलाके में तेंदुओं से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में, मोटरसाइकिल सवार दो लोग घायल

इस हमले में अफान अब्दुल मजीद अंसारी बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस अफसर ने बताया कि मृतक के साथी का बयान लिया गया है. हालांकि, आरोपी कौन थे, इसके बारे में अभी तक पता नहीं लग पाया है.....Youth beaten to death on suspicion of carrying beef in car in Nashik....

Read More आजाद मैदान स्थित मुंबई कांग्रेस कार्यालय पर हल्ला; कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में की तोड़फोड़